हल्द्वानी, अभी-अभी : काठगोदाम—कठघरिया बायपास रोड में पलट गया ई-रिक्शा
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी | यहां काठगोदाम-कठघरिया बायपास रोड पर चौपला चौराहे से करीब 200 मीटर आगे सामान लेकर जा रहा एक ई-रिक्शा अचानक सड़क पर पलट गया। इस दुर्घटना में रिक्शे में सवार लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए।
उल्लेखनीय है कि चौपला चौराहे से कठघरिया को जाने वाला मार्ग अत्यंत खस्ताहाल है। करीब दो-तीन किलोमीटर के इस मार्ग में जगह-जगह बड़े-बड़े गढ्ढे पड़ गए हैं। जिसमें हर वक्त बरसाती पानी भरा रहता है। रोजाना यहां कोई न कोई वाहन पलट जाता है। बावजूद इसके न तो संबंधित विभाग और ना ही प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है।
बहुत संकरा है सड़क मार्ग, दुर्घटना की रहती है आशंका
बता दें कि चौपला चौराहे से कठघरिया को जाने वाले मार्ग में एक तरफ खुली नहर है। जिसमें इन दिनों पानी का तेज बहाव देखा जा रहा है। वहीं यह सड़क मार्ग पहले से ही बहुत संकरा है। एक साथ दो भारी वाहन इस रोड पर पास भी नहीं हो सकते हैं।
वहीं सड़क के एक ओर खुली नहर और दूसरी तरफ गहराई है। सड़क में गहरे गढ्ढे हैं। लगता है कि इस सड़क मार्ग पर प्रशासन व विभाग को किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि सड़क के लिए बजट नहीं भी आया है, तो भी कम से कम गढ्ढे पाटने का काम तो तत्काल करवा देना चाहिए।