EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

रा.प्रा.विद्यालय मटीलाधूरा में हर्षोल्लास से मनाया गया पृथ्वी दिवस

05:38 PM Apr 22, 2024 IST | CNE DESK
रा.प्रा.विद्यालय मटीलाधूरा में हर्षोल्लास से मनाया गया पृथ्वी दिवस
Advertisement

📌 विविध कार्यक्रमों का आयोजन

👉 उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को दिए प्रशिस्ति पत्र

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा विकासखंड ताड़ीखेत जिला अल्मोड़ा के परिसर में अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस हर्षोल्लास और विभिन्न गतिविधियों के साथ मनाया गया।

Advertisement

सर्वप्रथम विशेष प्रार्थना सभा के उपरांत ग्राम सभा में शिक्षकों ने शिक्षार्थियों के साथ मिलकर पर्यावरण प्रेरक रैली का आयोजन किया। शिक्षार्थियों ने पूरी ग्राम सभा में पृथ्वी में होगी हरियाली तो जीवन में होगी खुशहाली नारे से गुंजायमान कर दिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ मिलकर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisement

शिक्षार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षार्थियों ने विद्यालय की दीवार पत्रिका "मटीला" का प्रकाशन किया। इस वर्ष के पृथ्वी दिवस की थीम प्लास्टिक बनाम ग्रह है इसलिए शिक्षार्थियों के लिए प्लास्टिक कूड़ा निस्तारण की विधियों पर चर्चा की गई और छात्रों को इको ब्रिक बनाने का प्रशिक्षण दिया ताकि वह अपने आसपास पहले प्लास्टिक कूड़े को नियोजित कर सकें और प्लास्टिक कचरा काम कर सकें। उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

प्रधानाध्यापक भास्कर जोशी ने बताया कि बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। भास्कर जोशी ने बताया कि प्रकृति से संबंधित उनके कार्यक्रमों को पूर्व में भी वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट से प्रशंशा और साझा किया जा चुका है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक भास्कर जोशी, कैलाश तिवारी, पूजा आर्या, बिमला देवी इत्यादि विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News