ब्रेकिंग: बागेश्वर में दोपहर भूकंप का झटका, फैली दहशत
04:23 PM May 11, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागेश्वर नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में आज दोपहर भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकंप केंंद्र बागेश्वर जिले का कपकोट क्षेत्र बताया जा रहा है। रियेक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई है। इससे लोगों में दहशत फैल गई।
बागेश्वर जिले में नगर सहित कपकोट क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटके दोपहर करीब 12:14 बजे महसूस किए गए। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय की जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है, हालांकि तीव्रता कम होने से अधिकांश लोगों को इसका पता नहीं चल पाया, लेकिन जिस किसी ने भी भूकंप के झटके महसूस किए, वह दहशत के चलते घरों से बाहर निकल आया।