For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: मतगणना कार्य को त्रुटिरहित संपादित करें: डीएम

08:41 PM May 22, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  मतगणना कार्य को त्रुटिरहित संपादित करें  डीएम
Advertisement

✍️ कलेक्ट्रेट में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संपादनार्थ मतगणना कार्मिकों का आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि मतगणना कार्य को पूरी सावधानी से करने तथा इस कार्य को त्रुटिरहित संपादित करने के निर्देश दिए।

Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी एआरओ को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी पर मतगणना का बहुत महत्वपूर्ण दायित्व है। इसलिए सभी अधिकारी अपने कार्य को त्रुटी रहित एवं दिशा निर्देशों के अनुरूप ही संपादित करें। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट को सत्यापित करने को लेकर सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। भारत निर्वाचन आयोग की सभी गाइडलाइन का अध्ययन अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में आपको जो दायित्व सौंपा गया है, उसे पूरे मनोयोग एवं कर्मठता से पूर्ण करें। प्रशिक्षण में इलेक्ट्रोनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट मैनेजमेंट सिस्टम (ईटीपीबीएमएस) से प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों की स्कैनिंग करने एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना करने के लिए नामित किए गए 60 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना की बारीकियां बताई। नोडल अधिकारी डाक मतपत्र प्रशांत कुमार ने पोस्टल बैलेट संबंधी प्रक्रियाओं को विस्तार से बताया।

Advertisement
Advertisement