बागेश्वर: जनपद में वैलनेस हब बनाने की कवायद शुरु
✍️ पर्यटकों को जल्द मिलेगा आयुर्वेद चिकित्सा एवं योग क्रियाओं का लाभ
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में आने वाले पर्यटकों को अब जल्द आयुर्वेद चिकित्सा तथा योग क्रियाओं का लाभ मिलेगा। जिले को वैलनेस हब बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसे मूर्त रूप देने के लिए पर्यटन विभाग व आयुर्वेद विभाग ने होम स्टे संचालकों के साथ बैठक की। अपनी मंशा को पर्यटकों तक पहुंचाने के लिए मंथन किया।
जिले में चिह्नित होम स्टे संचालकों के साथ दोनों विभाग के अधिकारियों ने बैठक में लंबी वार्ता की। जिले आने वाले पर्यटकों को आयुर्वेद योग पंचकर्म एवं प्राकृतिक चिकित्सा देने पर चर्चा की। होम स्टे संचालकों के भी अनुभव सांझा दिए। वक्ताओं ने कहा कि पर्यटन के साथ-साथ जिले को वैलनेस हब भी बनाया जा सके। होम स्टे संचालकों को प्रेरित किया गया कि उनके यहां आने वाले पर्यटकों को आयुर्वेद चिकित्सा हेतु प्रेरित करें। नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में वैलनेस की सेवा के बारे में जानकारी दें। साथ ही साथ पर्यटकों को योग कक्षाओं में आने के लिए प्रेरित किया जाएं, ताकि पर्यटकों को वैलनेस चिकित्सा का लाभ भी प्राप्त हो। संचालकों को प्रचार प्रसार हेतु सामग्री एवं दिनचर्या किट भी उपलब्ध कराया। बैठक की अध्यक्षता जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर निष्ठा शर्मा कोहली ने तथा संचालन डॉक्टर एंजल पटेल ने किया। इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, डॉ. संजय, डॉ. विजय एवं डीपीएम गौरव बिष्ट मौजूद रहे।