For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बागेश्वर: प्रसिद्ध कोट भ्रामरी मेले को भव्य व आकर्षक बनाने की कवायद शुरु

09:26 PM Aug 21, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  प्रसिद्ध कोट भ्रामरी मेले को भव्य व आकर्षक बनाने की कवायद शुरु
Advertisement

✍️ मेलाध्यक्ष हेमा बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक, तैयारियों पर चर्चा
✍️ विभागीय अधिकारियों को सौंपी गई अलग—अलग जिम्मेदारियां

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: अगले माह नौ सितंबर से शुरू होने वाले तीन​ दिवसीय कोट भ्रामरी मेले को भव्य व आकर्षक बनाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरु हो गई है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मेले समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

Advertisement

दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट की मौजूदगी में मेलाध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में हुई। बैठक में दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि कत्यूर की कुल देवी मां कोट भ्रामरी मेले को भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा। इसके लिए विभिन्न विभागों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी व मेला समिति आपसी समन्वय बनाकर कार्ययोजना बनाये। उन्होंने मेले के दौरान बिजली, पानी, अस्थायी शौचालयों के तत्काल निर्माण करने के साथ मन्दिर परिसर की सफाई व रंगरोगन का कार्य भी समय पर करने के निर्देश दिया। मेलाधिकारी व उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने मेले के दौरान कोई हुदण्ड ना हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती करने, यातायात व्यवस्था बाधित ना हो इसके लिए ट्रैफिक प्लान बनाने के निर्देश थानाध्यक्ष बैजनाथ को दिए। उन्होंने मेले के दौरान सड़कों में गड्ढे भरने एवं सड़क किनारे झाड़ियों के कटान करने के भी निर्देश सम्बंधित विभाग को दिए।

मेले के दौरान सभी विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे। इसके लिए सभी विभाग समय कार्य पूरा करेंगे। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, झोड़े चाचरी भगनोल ननोल के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे इसके लिए कमेटी बनाई गई है। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट गिरीश कोरंगा, जिला पंचायत सदस्य गोपाल किरमोलिया, जनार्दन लोहनी, सुनीता आर्या, ज्येष्ट प्रमुख बहादुर कोरंगा, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता, बीडीओ एसएस नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष बबलू नेगी, महेश ठाकुर, टैक्सी यूनियन के कुंदन भंडारी, ट्रक यूनियन के दिनेश नेगी संजय फर्स्वाण, कुंदन कबडोला, गोविंद सिंह, बलवन्त भंडारी आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन मेला सचिव देवेंद्र गोस्वामी ने किया।

Advertisement



×