For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: या तो सड़क में सुधार या लड़ाई आरपार

09:02 PM Jun 26, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  या तो सड़क में सुधार या लड़ाई आरपार
Advertisement

✍️ जोरदार नारेबाजी के साथ किया प्रदर्शन, शासन—प्रशासन को कोसा
✍️ रानीधारा लिंक रोड को लेकर 5वें दिन भी आंदोलन बदस्तूर जारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां रानीधारा लिंक रोड के सुधारीकरण कार्य को अविलंब शुरू करने की मांग को लेकर सड़क पर पांचवें रोज भी धरना बदस्तूर जारी रहा। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने शासन—प्रशासन के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। दो टूक चेतावनी दी कि जब तक सड़क का काम शुरू नहीं हो जाता, तब तक आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इधर आंदोलन को तमाम लोगों का समर्थन मिल रहा है।

Advertisement

आज धरनास्थल पर पहुंचे पालिका के कर्मचारियों ने आंदोलनकारियों को जानकारी दी कि रानीधारा लिंक रोड के 25 लाख की धनराशि से इस मार्ग के मध्य एक हिस्से में 300 मीटर का कार्य हो रहा है, लेकिन कुछ दिन पूर्व निकली संविदा में 150 मीटर मार्ग का निर्माण होना बताया गया है। इससे धरने में बैठे लोग भड़क गये और उन्होंने प्रदर्शन करते हुए विभाग व शासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने बरगलाने का आरोप लगाया। उल्लेखनीय है कि साई बाबा मंदिर से धार की तूनी सड़क की लंबाई लगभग 2.50 किमी है। उन्होंने कहा कि जब तक पूरी सड़क ठीक नहीं होती, तब तक आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने उक्त के अलावा शिव मंदिर से सेवा सदन तक मार्ग के निर्माण की भी पुरजोर मांग उठाई। आज उपपा के अध्यक्ष पीसी तिवारी, स्वच्छ अल्मोड़ा से वैभव जोशी, आप से भुवन जोशी भी धरने के समर्थन में पहुंचे।

धरने में संयोजक विनय किरौला, डॉ. सैयद अली हामिद, राकेश जायसवाल, सुमित नज्जोन, राहुल पंत, पवन पंत, पंकज पंत, अनिल पंत, माया कांडपाल, कमला दर्मवाल, डॉ. अनुपमा पंत, अर्चना पंत, भावना रावत, मीनू पंत, नीमा पंत, बिना पंत, गीता पंत, मनीषा पंत, हिमांशु पंत, अर्चना पंत, सुशीला बिष्ट, प्रतिभा पंत, मीनाक्षी पांडे, उमा अलमिया, भगवती डोगरा, कलावती भाकुनी, हंसी रावत, कमला बिष्ट, प्रतिभा सिजवाली, दीपा बिष्ट, माया बिष्ट, दीपाली पांडे, हेमा तिवारी, मोहित गुप्ता सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement