For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

चुनाव आयोग ने डीजीपी को किया सस्पेंड, जीत से पहले जश्न की बधाई देना पड़ा भारी

10:24 PM Dec 03, 2023 IST | CNE DESK
चुनाव आयोग ने डीजीपी को किया सस्पेंड  जीत से पहले जश्न की बधाई देना पड़ा भारी
Advertisement

नई दिल्ली | तेलंगाना के चुनावी नतीजे सामने आ गए हैं। यहां कांग्रेस को बहुमत मिला है। एक तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है तो वहीं दूसरी ओर वोटिंग के दौरान राज्य कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात करना डीजीपी को भारी पड़ गया है। सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार को सस्पेंड कर दिया है।

Advertisement

चुनाव आयोग ने चीफ सेक्रेट्री को पत्र भेजकर तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार को निलंबित करने की सिफारिश की है। सीएस बर्खास्तगी की कार्रवाई जारी करने की प्रक्रिया में हैं।

Advertisement

दरअसल, रविवार सुबह डीजीपी ने राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी संजय जैन और नोडल अधिकारी (व्यय) महेश भागवत के साथ वोटों की गिनती के बीच हैदराबाद में राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी से मुलाकात की और फूलों के गुलदस्ता भेंट किया।

सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। इसके बाद चुनाव आयोग ने डीजीपी कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया है।

बता दें कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इसमें से तीन- मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बड़ी जीत हुई है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनी।

Advertisement


Advertisement
×