अल्मोड़ा: अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन का नोटिस जारी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: रिटर्निंग आफिसर विनीत तोमर ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए आयोग के निर्देशानुसार अल्मोड़ा (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की 20 मार्च, 2024 को निर्वाचन का नोटिस जारी कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर या उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, सहायक रिटर्निंग आफिसर को अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा 27 मार्च, 2024 से (लोक अवकाश को छोड़कर) किसी दिन 11 बजे पूर्वान्ह् और 03 बजे अपराह्न के बीच न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट सदर अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट परिसर, अल्मोड़ा में परिदत्त किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा के लिए न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट, सदर अल्मोड़ा, कलेक्ट्रेट परिसर, अल्मोड़ा में 28 मार्च, 2024 को 11 बजे पूर्वाह्न लिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा रिटर्निंग आफिसर को या उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, सहायक रिटर्निंग आफिसर को उसके कार्यालय में 30 मार्च, 2024 को अपराह्न 3 बजे अपराह्न के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी। निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 19 अप्रैल, 2024 को सुबह 07 बजे से सांय 5 बजे के बीच मतदान होगा।