EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Elections 2024 : उत्तराखंड की 05 सीटों पर यह महारथी ! पढ़िये डिटेल

02:02 PM Apr 09, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

News HIghlights

👉 करोड़पति हैं 55 में से 23 उम्मीदवार

🔥 कुल 07 प्रत्याशियों में से 06 पर गंभीर आपराधिक मामले

💥 एडीआर की रिपोर्ट में कई खुलासे

Elections 2024: उत्तराखंड में Lok Sabha Elections 2024 की तैयारियां जोर शोर से जारी हैं। इस बीच जहां तमाम ऐजेंसी अपने—अपने स्तर पर प्रत्याशियों की हार—जीत का गुपचुप विश्लेषण कर रही है, वहीं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने एक सर्वे रिपोर्ट का प्रकाशन किया है। जो कि चुनाव मैदान में डटे हुए प्रत्याशियों को लेकर है।

Advertisement

ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उत्तराखंड में चुनाव लड़ रहे 55 प्रत्याशियों में से 23 करोड़पति हैं। भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह देश के शीर्ष 10 अधिकतम संपत्ति वाले प्रत्याशियों में चौथे स्थान पर हैं। वहीं, गढ़वाल लोकसभा से सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी की प्रत्याशी रेशमा पंवार राज्य की सबसे गरीब उम्मीदवार हैं।

Advertisement

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) Association for Democratic Reforms की रिपोर्ट कहती है उत्तराखंड राज्य में 55 प्रत्याशियों में से 07 ने आपराधिक और इनमें से 06 ने गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है।

Elections 2024

टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला ने नामांकन में कुल संपत्ति 206 करोड़ रुपये बताई है। इसमें 55 करोड़ 30 लाख 39 हजार 424 की चल संपत्ति और 151 करोड़ 57 लाख की अचल संपत्ति शामिल है।आयकर विवरणी के हिसाब से देश के शीर्ष 10 वार्षिक आय वाले प्रत्याशियों में भी माला राज्य लक्ष्मी शाह चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 2022-23 के लिए पति और अपनी कुल आय सात करोड़ रुपये बताई है, जिसमें उनकी खुद की आय 23 लाख रुपये सालाना है।

Advertisement

वहीं, गढ़वाल लोकसभा सीट पर Socialist Unity Center of India (Communist) की प्रत्याशी रेशमा पंवार राज्य की सबसे गरीब प्रत्याशी हैं। उन्होंने अपने नामांकन में कुल आय 4,764 रुपये घोषित की है। उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है।

Elections 2024

इन प्रत्याशियों पर हैं आपराधिक मामले

टिहरी लोक सभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार पर सर्वाधिक 08 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, उमेश कुमार पर 04, आशुतोष नेगी पर 07, धीर सिंह पर 05, जमील अहमद पर 03, नवीनत सिंह गुवाईं व अखलेश कुमार पर 01—01 मामले हैं।

Advertisement

Uttarakhand Elections 2024

यहां देखिए प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट —

 

Tags :
Ajay BhattBJPBSPCandidates with Criminal Imagecongresslok sabha elections 2024Lok Sabha Elections 2024 breaking newsPoorest CandidatePradeep TamtaPrime Minister Narendra ModiRichest Candidate in UttarakhandSamajwadi PartyUttarakhand Lok Sabha Electionsअजय भट्टआपराधिक छवि वाले प्रत्याशीउत्तराखंड में सबसे अमीर प्रत्याशीउत्तराखंड लोक सभा चुनावकांग्रेसप्रदीप टम्टाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीबसपाभाजपालोकसभा चुनाव 2024लोकसभा चुनाव 2024 ब्रेकिंग न्यूजसबसे गरीब प्रत्याशीसमाजवादी पार्टी

Related News