बागेश्वर: 'एक प्रदेश—एक चुनाव' की अवधारणा के तहत हों चुनाव
✍️ ब्लाक प्रमुख संगठन ने सभी जिलों में पंचायती चुनाव की मांग उठाई
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागेश्वर के ब्लॉक प्रमुख संगठन ने जिलाधिकारी बागेश्वर के माध्यम से सीएम व पीएम को ज्ञापन भेजा है। इसमें 'एक प्रदेश—एक चुनाव' की अवधारणा के तहत चुनाव कराने की मांग की है। हरिद्वार के साथ ही अन्य 12 जिलों में पंचायती चुनाव की मांग की है।
ज्ञापन में उनका कहना है कि कोविक महामारी के चलते दो साल तक ग्राम पंचायतों में खुली बैठकें नहीं हो पाईं। इस कारण केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और अन्य योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पाया है। उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद भी अधिसूचना के आधार पर एक वर्ष चार माह का कार्यकाल पंचायत जन प्रतिनिधियों का बढ़ा है। जो पंचायत जन प्रतिनिधि सन 1996 में निर्वाचित हुए थे, उनका कार्यकाल सन् 2001 में पूर्ण होना था, लेकिन राज्य गठन के पश्चात अधिसूचना के आधार पर इनका कार्यकाल बढ़ाकर 2003 तक पूर्व में किया गया है। इसी प्रकार झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र राज्य में भी पंचायत जन प्रतिनिधियों का कार्यकाल अधिसूचना के आधार पर 6 माह करके बढ़ाया गया। प्रदेश ब्लॉक प्रमुख संगठन के संरक्षक गोविंद सिंह दानू ने भी उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत सदस्यों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की है। इस अवसर पर गरुड़ की ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, सदस्य दीपक सिंह घस्याल मौजूद रहे।