EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: दीपावली पर्व में सुचारु बनी रहे विद्युतापूर्ति— आलोक कुमार पाण्डेय

04:58 PM Oct 25, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में विद्युत महकमे को दिए निर्देश
✍️ नशे के तस्करों व सोर्स तक पहुंचकर श्रृंखला तोड़ी जाए

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट में विद्युत विभाग तथा एनकॉर्ड की जनपद स्तरीय समिति की बैठकें लीं और उनके कार्यों की समीक्षा की। जिसमें विद्युत महकमे को निर्देश दिए गए दीपावली के मौके पर विद्युतापूर्ति सुचारु बनी रहे। उन्होंने एनकार्ड की बैठक में निर्देश दिए कि नशे की सामग्री की सप्लाई करने वाले अपराधियों तथा नशीले पदार्थों के सोर्स तक पहुंचकर उसकी श्रृंखला को तोड़ा जाए।
दीपावली में सुचारु बनी रहे विद्युतापूर्ति

Advertisement

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज कलेक्ट्रेट में विद्युत विभाग की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अघोषित विद्युत कटौती कतई नहीं होने पाए। उन्होंने कहा कि आगामी दीपावली के मौके पर विद्युतापूर्ति सुचारु बनी रहे। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि समय—समय पर लॉपिंग कर लाइनों को दुरुस्त रखा जाए। साथ विद्युत पोलों का जायजा लिया जाए। उन्होंने कहा कि कतिपय स्थानों से विद्युत खंभों के क्षतिग्रस्त होने एवं झुकने की शिकायतें हैं, उन पर तत्काल कार्यवाही करेंं और दुर्घटनाओं की आशंकाओं को टालें। बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत अमित कटारिया, अधिशाषी अभियंता अल्मोड़ा कन्हैया मिश्रा समेत सभी खंडों के अधिकारी उपस्थित रहे।
नशामुक्ति के लिए मिलकर काम करें

Advertisement

अल्मोड़ा: एनकॉर्ड की जनपद स्तरीय समिति की बैठक आज जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में नशा एक चुनौती बन गया है। इससे निपटने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा और युवाओं को इस बुराई से बचाना जरुरी है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में नशे की सामग्री की सप्लाई करने वाले अपराधियों की खोजबीन की जाए तथा नशीले पदार्थों के सोर्स तक पहुंचकर उसकी श्रृंखला को तोड़ा जाए।

जिलाधिकारी ने जनपद में नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों में समय समय पर बच्चों के अभिभावकों के साथ भी नशा मुक्ति को लेकर बैठकें की जाएं। प्रत्येक स्कूल से एक शिक्षक को नामित करते हुए उसकी सूची पुलिस विभाग को दी जाए। जागरुकता कार्यक्रम चलाएं जाएं। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में कोई भी नशीली वस्तु की बिक्री नहीं होने पाए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षण संस्थाओं के आसपास की दुकानों में छापेमारी की जाए तथा निरीक्षण किया जाए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी पंत, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक अत्रेय सयाना, जिला समाज कल्याण अधिकारी अराधना त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी कल्पना मनराल समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News