For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Video - देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर टोल प्लाजा के पास पहुंचा विशालकाय हाथी

02:20 PM Jan 09, 2025 IST | CNE DESK
video   देहरादून हरिद्वार हाईवे पर टोल प्लाजा के पास पहुंचा विशालकाय हाथी
Advertisement

डोईवाला | देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास उस वक्त लोगों की सांसें अटक गई, जब एक विशालकाय हाथी अचानक जंगल से निकलकर हाईवे पर आ धमका। हाथी की चिंघाड़ सुन गाड़ियों में बैठे लोग सहम गए। कुछ देर तक हाथी सड़क पर घूमता रहा। उसके बाद हाथी जंगल की तरफ निकल गया। हाथी के जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

बुधवार शाम 4 बजे करीब एक विशालकाय हाथी देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास आ गया। जिससे टोल प्लाजा के पास अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। ट्रैफिक और लोगों की आवाज सुनकर हाथी भी इधर-उधर भागने लगा। गनीमत रही कि हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अचानक जंगल से निकलकर हाथी के गाड़ियों के बीच आने से लोग सहम गए।

हालांकि हाथी को देखकर टोल प्लाजा के पास गाड़ियों को रोक दिया गया। ट्रैफिक रुकने के बाद हाथी भी सड़क पार कर जंगल में चला गया। हाईवे के दोनों साइड गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि सूचना मिलने पर स्टाफ मौके पर पहुंचा। लेकिन तब तक हाथी में जंगल में चला गया।

बता दें कि बुधवार सुबह ही डोईवाला के अपर जौलीग्रांट क्षेत्र में एक हाथी ने घास और लकड़ी लेने जंगल गए पति-पत्नी की जान ले ली थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह हाथी वही हो सकता है। क्योंकि, जिस जगह पर हाथी ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, उस जगह से घटनास्थल की दूरी ज्यादा नहीं है।

उत्तराखंड (दुःखद) : जंगल गए पति-पत्नी को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला

भवाली ब्रेकिंग : सड़क पर दौड़ रही कार ने पकड़ ली आग, देखें वीडियो

Advertisement



Advertisement