अल्मोड़ा: तबादले पर फार्मेसी अधिकारी कोरंगा को दी भावभीनी विदाई
✍️ कार्यो की प्रशंसा के साथ प्रतीक चिह्न देकर किया सम्मानित, शुभकामनाएं दीं
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद के ताकुला ब्लाक अंतर्गत पीएचसी बसोली में कार्यरत फार्मेसी अधिकारी जीएस कोरंगा का तबादला जिला अस्पताल अल्मोड़ा हो गया है। तबादले पर उन्हें आज पीएचसी बसोली में स्टाफ द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। उनके कार्यों व मृदुल व्यवहार की प्रशंसा की गई। उन्हें प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाओं के साथ नये कार्य स्थल के लिए विदा किया गया। आगे पढ़िये...
आज पीएचसी बसोली में स्टाफ व स्थानीय नागरिकों ने विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला मुख्यालय स्थानांतरित हुए फार्मेसी अधिकारी जीएस कोरंगा को भावभीनी विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम में पीएचसी की डा. मानसी नेगी ने कहा कि श्री कोरंगा ने पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया, जो प्रशंसनीय है। वहीं विदाई कार्यक्रम में शामिल भाजपा के ताकुला मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान ने श्री कोरंगा ने पूरे सेवाभाव से क्षेत्र के लोगों को सेवा दी है। जो प्रेरणादायी है। वहीं पशुपालन फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी, गढ़वाल से स्थानांतरित होकर आए महेश उप्रेती व अस्पताल की गीता पंत ने अपने संबोधन में फार्मेसी अधिकारी जीएस कोरंगा के कार्य शैली की प्रशंसा की और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री कोरंगा ने क्षेत्र में पूरे कार्यकाल के दौरान दिए गए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। विदाई कार्यक्रम में प्रतीक चिह्न प्रदान कर श्री कोरंगा को शुभकामनाएं दी गईं। इस मौके पर प्रेमा बिष्ट, अनु देवी, महेश टम्टा व अन्य स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।