अल्मोड़ा: चुनाव के लिए तैयारियों पर जोर, मास्टर ट्रेनर हुए प्रशिक्षित
✍️ विकास भवन में प्रशिक्षण, समझाई ईवीएम की बारीकियां
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सफल संपादन के लिए आज विकास भवन सभागार में मास्टर ट्रेनरों को ट्रेनिंग दी गई। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने अन्य मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम, वीवीपीएटी, कंट्रोल यूनिट तथा बैलेट यूनिट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अब ये प्रशिक्षणार्थी मास्टर ट्रेनर मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित करेंगे।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर किशन सिंह जड़ौत तथा वीरेंद्र कुमार ने ईवीएम मशीन तथा वीवीपीएटी मशीन को खोलने बंद करने एवं सीलिंग करने के गुर सिखाए। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को मशीनों की कार्य प्रणाली विस्तार से समझाई और बताया कि मतदाता को वोट डालने के लिए क्या करना है तथा किस प्रकार मशीन की संकेतांक बत्ती ऑन ऑफ होती है। मास्टर ट्रेनरों को बताया गया कि संवेदन शील होकर कार्यों को संपादित करें तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यों को संपादित करें। इस मौके पर अपर सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।