बागेश्वर: कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध किया यूपीएस का विरोध
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कर्मचारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि वह अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें आश्वासनों का झुनझुना थमा रही है। जब तक उनकी मांगों को अमली जामा नहीं पहनाया जाता, तब तक वह चुप नहीं बैठेंगे। आंदोलन की धार तेज करते रहेंगे।
पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के बैनर तले कर्मचारियेां ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष नरेंद्र पालनी ने कहा कि छह सितंबर तक उनका प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा। उसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने पुरानी पेंशन में उनका हित सुरक्षित है, जबकि नई पेंशन योजना उनके हित में कतई नहीं है। इसके विरोध में वह लंबे समय से विरोध करते आ रहे हैं। आगे भी करते रहेंगे। जब तक सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती वह चुप नहीं रहेंगे। इस दौरान विकास भवन अध्यक्ष संतोष कुमार जोशी धरम सिंह कोरंगा, हिमांशु प्रताप ,पंकज सिंह मेहता, चंदन,हेमा, पुष्पा, प्रिया, ममता,मनीषा ,केदार सिंह ,नवीन बिष्ट, ललित मोहन उप्रेती, कुंदन गिरी, मनोज कुमार, मनमोहन, इत्यादि उपस्थित थे।