अल्मोड़ा: नगर निकाय चुनाव मैदान में ठोकी ताल, आज 80 नामांकन दाखिल
✍️ मेयर, पार्षद, अध्यक्ष व सभासद बनने के लिए लगी होड़
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद अंतर्गत स्थित नगर निकायों के चुनाव में ताल ठोकने का सिलसिला जारी है। जिले में आज विभिन्न पदों के लिए 80 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। अल्मोड़ा नगर निगम के पार्षद के लिए 40, नगरपालिका चिलियानौला के अध्यक्ष पद के लिए 01 व सभासद के लिए 08, भिकियासैंण नगर पंचायत के अध्यक्ष के लिए 02 व सभासद के लिए 07, द्वाराहाट नगर पंचायत के अध्यक्ष के लिए 01 व सभासद के लिए 09 तथा चौखुटिया नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 01 व सभासद के लिए 11 लोगों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। इसके अलावा कई लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे।
अल्मोड़ा में आज नगर निगम के पार्षद पद के लिए 40 नामांकन पत्र दाखिल हुए। इसके अलावा मेयर पद के लिए 03 और पार्षद पद के लिए 17 लोगों ने नामांकन फार्म क्रय किए। जिलांतर्गत नगरपालिका चिलियानौला के अध्यक्ष पद के लिए 01 तथा सभासद के लिए 08 लोगों ने नामांकन दाखिल किए जबकि 03 लोगों ने सभासद के लिए प्रपत्र क्रय किए। नगर पंचायत भिकियासैंण के अध्यक्ष पद के लिए 02 व सभासद के लिए 07 लोगों ने नामांकन पर प्रस्तुत किए जबकि आज किसी व्यक्ति ने नामांकन फार्म नहीं खरीदा। द्वाराहाट नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 01 व सभासद पद के लिए 09 नामांकन दाखिल हुए जबकि 02 लोगों ने सभासद पद के लिए नामांकन फार्म क्रय किए। जिलांतर्गत नगर पंचायत चौखुटिया के अध्यक्ष पद के लिए आज 01 तथा सभासद पद के लिए 11 लोगों ने नामांकन दाखिल किए जबकि सभासद पद के लिए सिर्फ 01 प्रपत्र क्रय किया गया।