अल्मोड़ा: मतगणना के मद्देनजर 04 को बदला रहेगा वाहनों का रुट
✍️ पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक का रुट डायवर्जन प्लान
✍️ जानिये, किस सड़क से गुजरेंगे किस क्षेत्र के वाहन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के लिए गणना केंद्र के इर्द—गिर्द कोई खलल नहीं पड़ने पाए, इसके लिए पुलिस ने वाहनों के आवागमन के लिए चितई मोटरमार्ग में रुट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है।यह प्लान मतगणना दिवस यानी 4 जून 2024 को सुबह 05 बजे से मतगणना की समाप्ति तक लागू रहेगा। पुलिस महकमे ने जनता से अनुरोध किया गया है कि सुव्यवस्थित यातायात के लिए ट्रैफिक प्लान का पालन करते हुए अल्मोड़ा पुलिस का सहयोग करें।
ये वाहनों के आवागमन का प्लान
1. पिथौरागढ़ की ओर से हल्द्वानी को जाने वाले समस्त वाहन दन्या थानांतर्गत सुवाखान बैरियर से लमगड़ा होते हुए हल्द्वानी को जायेंगे।
2. पिथौरागढ़ एवं सुराघाट की ओर से अल्मोड़ा आने वाले समस्त वाहन धौलछीना-गोल्ज्यू गैराड़–कपड़खान मोटरमार्ग से होते हुए अल्मोड़ा आयेंगे।
3. अल्मोडा की ओर से पिथौरागढ़ एवं सेराघाट जाने वाले समस्त वाहन कपड़खान-गोल्ज्यू गैराड़-धौलछीना होते हुए जायेंगे।
4. हल्द्वानी की ओर से पिथौरागढ़ एवं सेराघाट जाने वाले समस्त वाहन बेस तिराहा-पाण्डेखोला-लक्ष्मेश्वर-कपड़खान-गोल्ज्यू गैराड़ धौलाछीना होते हुए जायेंगे।
5. रानीखेत, सोमेश्वर की ओर से पिथौरागढ़ एवं सेराघाट जाने वाले समस्त वाहन पाण्डेखोला तिराहा-लक्ष्मेश्वर-कपडखान-गोल्ज्यू गैराड़-छौलछीना होते हुए जायेंगे।