अल्मोड़ा: प्रवेश द्वार ध्वस्त, सौर ऊर्जा प्लेटें उड़ी, कई पेड़ धराशायी
04:06 PM Jun 02, 2024 IST | CNE DESK
✍️ तेज अंधड़ ने प्रसिद्ध मानिला देवी मंदिर में ढहा कहर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गत शनिवार सांय आए तेज अंधड़ ने प्रसिद्ध मानिला देवी मंदिर कमराड़ में भारी क्षति पहुंचाई है। इससे मंदिर में बने नव दुर्गा मंदिर का प्रवेश द्वार ध्वस्त हो गया और मंदिर में लगी सौर ऊर्जा की प्लेंटे उखड़ गई। इसके अलावा कई पेड़ धराशायी हो गए।
मानिला देवी मंदिर कमराड़/विनायक के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने बताया कि भीषण तूफान ने नौ दुर्गा मंदिर कमराड़/विनायक के प्रवेश द्वार पर लगे टफन ग्लास को चकनाचूर कर दिया। एल्यूमिनियम के चौखट उखाड़ दिए। इस आंधी से मंदिर को काफी नुकसान हुआ है। यहां लगी सौर ऊर्जा की प्लेटें भी उड़ गई हैं। मंदिर परिसर में अनेक पेड़ भी धराशायी हो गये हैं।