EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

निकाय चुनाव की अंतिम लिस्ट जारी होने के बाद बदले समीकरण

05:16 PM Dec 23, 2024 IST | Deepak Manral
निकाय चुनाव की अंतिम लिस्ट जारी होने के बाद बदले समीकरण
Advertisement

✒️ अल्मोड़ा सीट ओबीसी, श्रीनगर महिला व हल्द्वानी हुई सामान्य

🔥 कांग्रेस—भाजपा में हलचल तेज

देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनावों को लेकर आरक्षण की फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद बहुतेरे संभावित प्रत्याशियों के चेहरे की रंगत बदल गई है। फाइनल लिस्ट में श्रीनगर, अल्मोड़ा और हल्द्वानी की सीट पर कुछ बदलाव हुआ है।

Advertisement

पूर्व में श्रीनगर नगर निगम की मेयर सीट सामान्य थी, लेकिन इस सीट को अब महिला कर दिया गया है। वहीं, अल्मोड़ा नगर निगम में मेयर की सीट पहले महिला के लिए आरक्षित थी, जिसे अब ओबीसी किया गया। हल्द्वानी नगर में मेयर की सीट पहले ओबीसी थी, जिसे अब सामान्य किया गया है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि पहले 14 दिसंबर को शहरी विकास निदेशालय की तरफ से आरक्षण की सूची जारी की गई थी। इसके बाद इसमें आपत्तियां जताने का समय भी दिया गया था। आपत्तियों के बाद सरकार ने नगर निगम में मेयर की तीन सीटों पर बदलाव करते हुए अंतिम सूची जारी कर दी।

इधर अल्मोड़ा और हल्द्वानी में आरक्षण की स्थिति बदलने से मेयर पद का सपना देख रहे कई संभावित प्रत्याशियों के समीकरण गड़बड़ा गए हैं। कांग्रेस व भाजपा के तो कई प्रत्याशियों ने अपना टिकट पक्का मानते हुए प्रचार—प्रसार तक शुरू कर दिया था। अलबत्ता अब दोनों प्रमुख राजनैतिक पार्टिंयों में हलचल तेज हो गई है।

Advertisement

ज्ञात रहे कि तमाम जनपदों में मेयर पद के संभावित प्रत्याशियों को लेकर भाजपा व कांग्रेस में बैठकों का दौर भी शूरू हो चुका है। आरक्षण की स्थिति बदलने के बाद संभावित प्रत्याशी जहां मायूस बैठ गए हैं, वहीं कुछ नए चेहरे अब दोनों ही पार्टियों के सामने आयेंगे।

निकाय चुनाव की अंतिम लिस्ट जारी होने के बाद बदले समीकरण

 

Advertisement

Related News