EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: दो माह में भी मनोज की मौत का पर्दाफाश नहीं

06:19 PM Sep 18, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ जिला मुख्यालय पर पहुंचकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, सीबीसीआईडी जांच की मांग

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: भैरुचौबट्टा निवासी मनोज के मौत के मामले का पर्दाफाश आज तक नहीं हो पाया है। जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। मामले की सीबीसीआईडी जांच कराने की मांग की है। जांच नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

Advertisement

मालूम हो कि दो महीने पहले भैरूचौबट्टा निवासी मनोज का शव जीप के कॅरियर पर लटका मिला था। परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया था। इसके बाद राजस्व पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। बाद में जांच रेग्यूलर पुलिस को सौंपी गई। पुलिस ने हत्या के मुकदमे को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया। इससे मृतक के परिजन नाराज हो गए। उन्होंने तब भी प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया था कि उनके साथ अन्याय नहीं होगा। बुधवार को मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रदर्शन किया। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने मामले की सीबीसीआईडी जांच की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर केशर राम, दिनेश चंद्र, गोकुल कुमार, जोगा राम, भाववा देवी, सोनिया, गंगा राम, रतन राम, सोनू, मोहन राम, रमेश राम आदि मौजूद रहे। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण,कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत डसीला ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया है।

Advertisement

Related News