EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: हर व्यवस्था रहे चाक—चौबंद: देवेंद्र पींचा

09:03 PM Mar 03, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍🏻 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने द्वाराहाट थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा आज जिलांतर्गत द्वाराहाट पहुंचे और उन्होंने द्वाराहाट थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान हर व्यवस्था को बारीकी से परखा और आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कई जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने लगातार चेकिंग अभियान चलाकर मादक पदा​र्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

Advertisement

एसएसपी देवेन्द्र पींचा वार्षिक निरीक्षण को थाना द्वाराहाट पहुंचे, तो सर्वप्रथम उन्होंने गार्द सलामी ग्रहण की और इसके बाद निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, कर्मचारी बैरिक एवं भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाएं परखीं। साथ ही अभिलेखों का रखरखाव देखा और प्रविष्टियां चेक करते हुए कार्यालय स्टॉफ को अभिलेखों को अध्यावधिक रखने व रखरखाव सही रखने के निर्देश दिए। सीसीटीएनएस कार्यों को चेक करते हुए नियुक्त कार्मिकों से ऑनलाइन जीडी, एफआईआर सहित समस्त आईआईएफ फार्मों की जानकारी लेकर सभी आईआईएफ फार्मों को समय से फीड करने व सीसीटीएनएस में जीडी कार्य आनलाईन करने तथा सीसीटीएनएस में संचालित सभी पोर्टलों को निरन्तर चेक करते हुए ससमय कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच, वारंट तामीली व निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की। थाने में आने वाले आगंतुको/शिकायतकर्ता की समस्या को भली—भांति सुनकर उनके साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार करते हुए समस्याओं का निराकरण करने के लिए भी निर्देशित किया।

Advertisement

वहीं कर्मचारी सम्मेलन में कर्मचारियों की समस्याएं पूछीं और उनका निराकरण किया। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बीट पुलिसिंग को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। चेंकिग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा कानून—शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सत्यापन अभियान भी जारी रखने को कहा। इसके अलावा कई अन्य जरूरी निर्देश दिए। ग्राम प्रहरियों की मीटिंग लेकर उन्हें कई दिशा—निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार व थाने के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

Related News