For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: पूर्व पैरामिलट्री कल्याण संगठन ने जोरशोर से उठाई अपनी मांगें

09:31 PM Jun 29, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  पूर्व पैरामिलट्री कल्याण संगठन ने जोरशोर से उठाई अपनी मांगें
Advertisement

✍️ बैठक में लंबित मांगों पर मंत्रणा, सरकार का ध्यान खींचा
✍️ पूर्व पैरामिलट्री सैनिकों से हितों के लिए एकजुटता का आह्वान

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पैरामिलट्री बलों के पूर्व सैनिकों की आज पूर्व पैरामिलट्री कल्याण संगठन के बैनर तले महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें लंबे समय से उठाई जा रही मांगों पर मंत्रणा हुई और प्रस्ताव पारित करते हुए इन मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया। साथ ही सरकार से अविलंब मांगों पर विचार कर मांगपूर्ति करने के लिए आवाज उठाई। बैठक में पैरामिलट्री बलों के पूर्व सैनिकों से अपने हितों के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया गया।

Advertisement

यहां एक होटल में आयोजित बैठक में संगठन की ​विभिन्न लंबित समस्याओं पर मंथन किया गया और प्रस्ताव पारित करते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू करने, पैरामिलिट्री के लिए भी वन रैंक वन पेंशन लागू करने, शहीद का दर्जा प्रदान करने, विशेष झंडा दिवस मनाने, पैरामिलिट्री परिवारों के बच्चों लिए स्कूल खोलने, डिस्पेंसरी व्यवस्था में सुधार लाने, कैंटीन सुविधा दुरुस्त करने समेत कई विशेष नियम विनियम करने की मांगें पुरजोर तरीके से उठाई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व पैरा मिलट्री कल्याण संगठन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष मनोहर सिंह नेगी ने पैरा मिलट्री बलों के पूर्व सैनिकों से अपनी समस्याओं के निदान और संघर्ष के लिए परस्पर एकजुटता बनाए रखने पर जोर दिया। अन्य वक्ताओं ने कहा कि पैरा मिलट्री के पूर्व जवानों को अपने हितों की रक्षा के लिए एकजुट प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को पैरा मिलट्री बलों को भी सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए और उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए उन पर त्वरित सकारात्मक कार्यवाही करनी चाहिए।

इस मौके पर राष्ट्र नीति संघ के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने भी पूर्व पैरा मिलट्री कल्याण संगठन की मांगों का समर्थन किया और सरकार से उनके हित में निर्णय लेने की मांग की। मुख्य वक्ताओं में रुप सिंह बिष्ट, पूरन चंद्र जोशी, हर्षवर्धन चौधरी, केपी पांडे, आरपी जोशी शामिल रहे। बैठक में हर्षवर्धन, त्रिलोक सिंह, गोपाल सिंह कठायत, किशन सिंह, लाल सिंह, नारायण सिंह, केडी पांडे, महेंद्र नाथ, रणजीत सिंह, जगदीश सिंह, लाल सिंह डोलिया, नारायण सिंह, हीरा सिंह, त्रिलोक सिंह कड़ाकोटी, किशन लाल, डीएस बिष्ट सहित कई पूर्व पैरामिलट्री जवान शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement