EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा 18 जनवरी को

12:28 PM Jan 12, 2025 IST | CNE DESK
Advertisement

नैनीताल/सुयालबाड़ी | जवाहर नवोदय विद्यालय, गंगरकोट, सुयालबाड़ी में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 18 जनवरी को परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 3115 पंजीकृत विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए है। विद्यार्थियों को अपना प्रवेश-पत्र नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर मिलेगा।

Advertisement

जारी सूचना के मुताबिक, जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी नैनीताल में वर्ष 2025 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 18.01.2025 (शनिवार) को प्रातः काल 11 बजे से 2 तक किया जायेगा, उक्त प्रवेश परीक्षा में कक्षा-5 में वर्ष 2024-25 में नैनीताल जनपद के विभिन्न सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत 3115 पंजीकृत विद्यार्थियों को सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए है।

Advertisement

उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, रामनगर विकास खण्ड में एम.पी. हिन्दू इण्टर कॉलेज रामनगर से 398 विद्यार्थी, कोटाबाग विकास खण्ड में राजकीय इण्टर कॉलेज कोटाबाग से 240 विद्यार्थी एवं अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज कालाढूंगी कोटाबाग से 176 विद्यार्थी, रामगढ़ विकासखण्ड में राजकीय इण्टर कॉलेज रामगढ़ से 230 विद्यार्थी, भीमताल विकासखण्ड में अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज भीमताल से 274 विद्यार्थी, बेतालघाट विकासखण्ड में अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज बेतालघाट से 181 विद्यार्थी, विकास खण्ड धारी में अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज धानाचूली से 337 विद्यार्थी, विकासखण्ड ओखलकाण्डा में राजकीय इण्टर कॉलेज ओखलकाण्डा से 159 विद्यार्थी तथा हल्द्वानी विकासखण्ड में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज हल्द्वानी से 384 विद्यार्थी, खालसा राष्ट्रीय बालिका इण्टर कॉलेज हल्द्वानी से 384 विद्यार्थी एवं एच.एन. इण्टर कॉलेज हल्द्वानी से 352 विद्यार्थी उक्त परीक्षा केन्द्रों के लिए पंजीकृत किए गए है।

सभी पंजीकृत विद्यार्थी अपना प्रवेश-पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in से अपना पंजीकरण संख्या एवं जन्मतिथि डालकर प्राप्त कर सकते है। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सभी पंजीकृत विद्यार्थी दिनांक 18.01.2025 (शनिवार) को प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड के साथ प्रातः काल 10 बजे प्रवेश पत्र पर लिखित सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

Advertisement

नैनीताल : खाई में गिरी पर्यटकों की कार; एक की मौत, तीन गंभीर घायल

Advertisement

Related News