For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बागेश्वर: आकांक्षी ब्लाक कपकोट के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की कवायद

08:24 PM Aug 27, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  आकांक्षी ब्लाक कपकोट के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की कवायद
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: आकांक्षी ब्लाक कपकोट में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशाल विकास तथा बुनियादी ढांचों को मजबूत किया जा रहा है। मालूम हो कि नीति आयोग ने गत दिसंबर माह में देशभर में इस ब्लाक को 10वां रैंक दिया था।

मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि आकांक्षी ब्लाक में शामिल कपकोट का बुनियादी ढांचा मजबूती से सुदृढ़ करने को कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में नीति आयोग से जारी रैंकिंग के परिपेक्ष्य में कहा कि जिले में लोक सभा चुनाव के चलते विभागों ने डेटा को पोर्टल पर आनलाइन नहीं किया था। जिसके कारण रैंकिंग में गिरावट आई है। कहा कि जिले एवं ब्लाक स्तरीय विभागीय अधिकारियों को डेटा को अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। आकांशी ब्लाक की वह हर मंगलवार को विभागों के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे। शतप्रतिशत मानकों को पूरा कर दुबारा से रैंकिंग में सुधार कर लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement



×