For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बागेश्वर: राजनैतिक दलों को समझाए आदर्श आचार संहिता के बिंदु

05:18 PM Mar 18, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  राजनैतिक दलों को समझाए आदर्श आचार संहिता के बिंदु
Advertisement

✍🏿 जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा ने ली बैठक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव की तिथि, मतदान केंद्रों, निर्वाचक नामावली, नाम निर्देशन व्यवस्था, प्रचार-प्रसार, आदर्श आचार संहिता के बिंदु, इनकम टैक्स, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, एमसीएमसी के तहत विज्ञापन का प्रमाणन सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी।

Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार राजनैतिक दलों को प्रचार वाहनों एवं चुनाव कार्यालय खोलने तथा सभा आयोजित कराने आदि को लेकर सम्बंधित एआरओ से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि जिन प्रचार वाहनों की अनुमति ली जा रही है, उनके कागज वैध हो। नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतगणना तक होने वाले कार्यों का लेखा-जोखा अवश्य रखा जाए। साथ ही समय-समय पर उसका सक्षम अधिकारी की ओर से मिलान भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार में जो भी सामग्री प्रयोग की जाएगी उसका पूरा लेखा-जोखा विधिवत निर्धारित पंजिका में अंकित कराएं। निर्वाचन से संबंधित शिकायत करने तथा नियत समय के तहत निस्तारण के लिए सी-विजिल एप का प्रयोग भी किया जा सकता है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उप जिलाधिकारी मोनिका,अनुराग आर्या, इनकम टैक्स ऑफिसर अनूप बलोनी, नूतन गांधी, वरिष्ठ कोषाधिकारी हेम कांडपाल, भाजपा से महेश परिहार, कांग्रेस कुंदन गिरि, बसपा ओम प्रकाश टम्टा समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement


Advertisement
×