EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: योजनाओं का लाभ अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाएं— मोहन सिंह महरा

05:36 PM Nov 20, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ जागेश्वर के विधायक ने चंगेठी में किया बहुद्देश्यीय शिविर का शुभारंभ
✍️ स्टाल लगाकर दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी, महालक्ष्मी किट बांटे

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनसमस्याओं का करीब पर ही निदान करने और शासन की विभिन्न योजनाओं से ग्रामीण जनमानस को रुबरु कराने के उद्देश्य से आज विकासखण्ड धौलादेवी अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंगेठी में बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न विभागों ने अपने स्टाल लगाए। इनके माध्यम से लोगों को जानकारियां प्रदान की गई। कई आवेदन भरवाये गए जबकि मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किटों का लाभार्थियों को वितरण किया गया।

Advertisement

शिविर का शुभारंभ जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह मेहरा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी एवं समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर सीडीओ दिवेश एवं विधायक मोहन सिंह मेहरा ने शिविर में लगे विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने भी अधिकारियों से कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुंचना चाहिए। इस शिविर में समाज कल्याण, महिला कल्याण, राजस्व, पेयजल, विद्युत, कृषि, पशुपालन, उद्यान एवं श्रम आदि विभागों ने स्टॉल लगाए। इस मौके पर महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से "मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना" के किट लाभार्थियों को वितरित किए गए।

Advertisement

इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं और उपस्थित लोगों को नशामुक्त भारत के लिए शपथ दिलाई। शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं, पेंशन योजनाओं, प्रमाण पत्र जारी करने, स्वरोजगार योजनाओं, कृषि एवं उद्यान संबंधी जानकारियां और अन्य योजनाओं के आवेदन लिए गए। इस दौरान उप जिलाधिकारी नंदन सिंह नगन्याल, समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद समेत अन्य अधिकारी एवं स्थानीय लोग शामिल रहे।

Advertisement

Related News