EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बंद हो गई आंखें, अटक गई सांसें ! जब आग की लपटों के बीच घिरे वन कर्मी

09:48 PM May 05, 2024 IST | CNE DESK
आग की लपटों के बीच घिरे वन कर्मी
Advertisement

CE DESK/गर्मियों के सीजन में संपूर्ण उत्तराखंड के जंगल आग की चपेट में आने लगे हैं। नागदेव के जंगलों में उस वक्त अफरा—तफरी मच गई, जब विकाराल रूप ले चुकी आग में कई वन कर्मी घिर गए। अपनी जान बचाने के लिए इन कर्मचारियों ने जो जद्दोजहद की वह कमाल की रही।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि पौड़ी शहर के नागदेव के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग नागदेव रेंज की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मोर्चा संभाला ही था कि तेज हवाओं के साथ आग इतनी तेज बढ़ी की सभी कर्मचारी उस आग के बीच फंस गए।

आग से निकलने वाले धुंए से सभी कर्मचारियों की आंखे बंद हो गयी। अपनी जान बचाने के लिए सभी लोग अमीन पर लेट गए और किसी तरह अपनी जान बचाई। कर्मचारियों का कहना है कि आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था वह सभी लोग चारो तरफ से फंस गए थे और आंखों में धुंए की वहज से कुछ दिखाई देना भी बंद हो गया था।

Advertisement

वन कर्मियों ने बताया कि जिस तरह से लगातार आग लग रही है यह सभी लोगो के लिये यह बड़ी चुनौती बनती जा रही है। वनाग्नि की घटनाओं पर यदि काबू नहीं पाया गया तो कभी भी कोई भयंकर हादसा हो सकता है।

Advertisement

Related News