EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

मेले सांस्कृतिक धरोहर हैं, इन्हें संजोये रखना है: आशीष भटगांई

08:49 PM Jan 19, 2025 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ बागेश्वर में ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले का रंगारंग प्रस्तुतियों व पुरस्कार वितरण के साथ समापन

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पौराणिक उत्तरायणी मेले का रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। मेले का विधिवत समापन करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मेले को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने में अधिकारियों, मेला कमेटी सहित ड्यूटी में लगे कर्मचारियों व सुरक्षा बलों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेले हमारे सांस्कृतिक धरोहर है, इन्हें संजोए रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक दलों शानदार प्रस्तुतियों को भी सराहा।

Advertisement

जिलाधिकारी ने मेले के सफल संचालन के लिए मेला समिति समेत सभी मेलार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तरायणी मेला को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है। उन्होंने मेले में सहयोग कर रहे सभी अधिकारियों कर्मचारियों, पुलिस, मेला समिति के सदस्यों सहित आम जनता व व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने कहा राष्ट्र की सांस्कृतिक विविधता को समाहित करने वाला यह सांस्कृतिक आयोजन, हम सभी को अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के संकल्प की भी याद दिलाता है। इस तरह के सांस्कृतिक मेले आने वाली पीढ़ी को हमारी लोक संस्कृति से परिचित कराने का कार्य कर रहा है। राष्ट्र और संस्कृति को प्रत्यक्ष रूप से जानने का अवसर प्रदान करने वाला यह सांस्कृतिक मेला, निश्चित रूप से हमारी आगामी पीढ़ी के लिए सामाजिक समरसता को प्रगाढ़ करने का कार्य करेगा। ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से हमारे राज्य के कलाकारों को भी एक मंच प्राप्त होता है और उनकी कला को प्रोत्साहन मिलता है।

Advertisement

वहीं पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के व उपजिलाधिकारी/मेलाधिकारी मोनिका ने सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए कहा कि बेहतर तालमेल से मेले का सफल संचालन सम्भव हो सका। उन्होंने मेले में आये मेलार्थियों, व्यापारियों एवं कलाकारों का भी आभार व्यक्त किया। समापन के अवसर पर विभिन्न समितियों के नोडल अधिकारियों के साथ ही जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा मीडिया कर्मी, विभिन्न सांस्कृतिक दलों के कलाकारों व मेला समिति के सदस्यों एवं विविध प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी,अजय लाल शाह, किशन सिंह मलड़ा, भुवन कांडपाल, जगदीश जोशी, दीप जोशी, पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, तहसीलदार दलीप सिंह, ईओ मोहम्मद यामीन सहित गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी समेत आमजनता मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन जयंत सिंह भाकुनी व अजय चंदोला द्वारा किया गया।

Advertisement

Related News