EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

मुख्य नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी

01:42 PM Sep 21, 2024 IST | Deepak Manral
मुख्य नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी
Advertisement

सीएनई डेस्क। मुख्य नगर आयुक्त काशीपुर व पूर्व एसडीएम विवेक राय के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त आईडी से कोई शातिर लोगों को ​​फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के बाद मैसेज भेज रहा है। जिसमें किसी बहाने रुपयों की डिमांड की जा रही है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार काशीपुर नगर निगम के आयुक्त एसडीएम विवेक राय पूर्व में हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं और अल्मोड़ा में एसडीएम के अलावा काशीपुर गन्ना संस्थान में गन्ना उपायुक्त रह चुके हैं। उनकी एक तेज तर्रार और ईमानदार अधिकारी के रूप में विशेष पहचान है। इन दिनों वह काशीपुर में मुख्य नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं।

Advertisement

Vivek Rai (PCS) के नाम से बनी फर्जी आईडी

इस बीच उनकी किसी ने एक फेक फेसबुक आईडी बना ली। उस आईडी से लगातार लोगों को मित्रता के लिए आग्रह किया जा रहा है। जब कोई इस आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता है तो उसे नकली विवेक राय की ओर से फेसबुक पर्सनल मेसेज भेजा जाता है।

जिसमें सामने वाला शख्स कहता है कि एक सीआरपीएफ का जवान उनका मित्र है। उसका ट्रांसफर्र हो गया है और वह कमरा शिफ्ट कर रहा है। साथ ही तमाम सामान बहुत सस्ते दामों पर बेच रहा है आप वह सामान सस्ते में खरीद सकते हैं। फिर एक अंजान नंबर से कॉल आनी शुरू हो जाती है। यदि कोई व्यक्ति यह कॉल उठा ले तो उसे कथित सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार अपने जाल में फंसा लेता है। सस्ते में सामान खरीदने के चक्कर में लोगों का एकाउंट तक साफ हो सकता है।

Advertisement

​नगर आयुक्त ने कहा कार्रवाई करेंगे

इधर इस मामले में सीएनई की ओर से मुख्य नगर आयुक्त काशीपुर के मोबाइल नंबर पर बात की गई। आयुक्त विवेक राय ने बताया कि उन्हें इस बारे में पता चल चुका है कि कोई उनकी फर्जी आईडी बनाए है। वह अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे हैं। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि इस तरह के बहकावे में न आयें तथा ऐसी फर्जी आईडी ब्लॉक कर दें।

जालसाज ने लॉक कर ली है फेसबुक प्रोफाइल

आज शनिवार दोपहर से इस फर्जी आईडी बनाने वाले व्यक्ति ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर ली है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसे होने वाली कार्रवाई के विषय में कुछ अंदेशा हो गया है।

Advertisement

Tags :
Vivek Rai PCSफर्जी आईडीफर्जी फेसबुक आईडीमुख्य नगर आयुक्त काशीपुर विवेक रायविवेक राय

Related News