EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी में नकली शराब के खेल का भांडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार

04:56 PM Oct 30, 2024 IST | Deepak Manral
हल्द्वानी में नकली शराब के खेल का भांडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार
Advertisement

✒️ कई सरकारी अनुज्ञापी भी इनके खरीददार

👉 होंडा सिटी कार से 19 पेटी नकली शराब जब्त

🔥 तस्करों ने किए हैरान करने वाले खुलासे

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। यहां एसओजी व पुलिस टीम ने दीपावली पर्व से पूर्व नकली शराब तस्करी के खेल का भांडाफोड़ करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी होंडा सिटी कार से कुल 19 पेटी नकली शराब बरामद हुई है। सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि इनके खरीददारों में कई सरकारी दुकानों के अनुज्ञापी भी शामिल हैं, जो अधिक मुनाफा कमाने के लिए इनसे नकली शराब खरीद असली दामों पर बेचते थे।

Advertisement

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा आगामी दीपावली पर्व के दौरान नकली/मिलावटी सामान बेचने वालों, शराब व नशीली पदार्थों की तस्करी करने वाले व मिलावटखोरी कर आमजन के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिसके अनुपालन में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद, पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में श्री राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी व संजीत राठौर एसओजी प्रभारी टीम द्वारा गत दिवस चेकिग के दौरान वाहन होंडा सिटी कार संख्या DL4CAH-5542 में 19 पेटी बाजपुर गुलाब मार्का नकली शराब की तस्करी करते हुए 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में खुले कई राज

गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के पूछताछ करने पर कई हैरान करने वाले राज सामने आए। बताया कि कुछ सरकारी अनुज्ञापी भी इनसे नकली शराब खरीद रहे थे जिसे ऊंचे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। उक्त मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। आरोप सही पाए जाने पर इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। चूंकि मामले में सरकारी अनुज्ञापियों के शामिल होने की सूचना है अतएव आबकारी टीम धीरेन्द्र सिंह बिष्ट आबकारी निरीक्षक व महेश चन्द्र लोहनी को भी तस्दीक हेतु मौके पर बुलाया गया।

Advertisement

इन दो तस्करों की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सतनाम सिंह पुत्र हंसा सिंह निवासी ग्राम कल्लू वाला लालबाग थाना रेहड़ जिला बिजनौर यूपी उम्र 45 वर्ष व दीपक सिंह रावत पुत्र स्व. आनन्द सिंह निवासी ग्राम पोखल पोओ आगर चक्की थाना गैरसैड़ जिला चमोली हाल पता ग्राम कल्लूवाला लालबाग थाना रेहड़ जिला बिजनौर यूपी उम्र 35 वर्ष शामिल हैं।पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी एसआई संजीत राठौड़, एसआई देवेन्द्र सिंह राणा चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव, एसओजी के हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल संतोष बिष्ट, चंदन नेगी व मुकेश सिंह शामिल रहे।

Advertisement

Related News