For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

पश्चिम बंगाल से लाए जा रहे थे नकली नोट, पूरा नेटवर्क ध्वस्त

04:25 PM Oct 14, 2024 IST | Deepak Manral
पश्चिम बंगाल से लाए जा रहे थे नकली नोट  पूरा नेटवर्क ध्वस्त
पश्चिम बंगाल से लाए जा रहे थे नकली नोट, पूरा नेटवर्क ध्वस्त
Advertisement

कुल 3.7 लाख की निकली 500 रूपयों के नकली नोटों की खेप

06 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस टीम पुरस्कृत

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नकली नोट चलाने वाले पूरे गिरोह का नेटवर्क ध्वस्त कर दिया है। इस मामले में अब तक कुल 07 गिरफ्तारियां हुई हैं, जिनमें से आज 06 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

Advertisement

पश्चिम बंगाल से लाए जा रहे थे नकली नोट, पूरा नेटवर्क ध्वस्त
पश्चिम बंगाल से लाए जा रहे थे नकली नोट, पूरा नेटवर्क ध्वस्त

शिवम की गिरफ्तारी से खुले पूरे नेटवर्क के तार

मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा आदेशों के अनुपालन में गत 09 अक्टूबर को लालकुआं पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान शिवम वर्मा पुत्र महेश चन्द्र वर्मा निवासी वार्ड नंबर 1 अम्बेडकर नगर लालकुआं जिला नैनीताल उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया। उसके वाहन संख्या UK04 AB-4892 सियाज कार में कुल 9000 रुपये के नकली नोट बरामद हुए। जिसके बाद थाना लालकुआं में शिवम वर्मा उपरोक्त के विरुद्द धारा 179/180 BNS पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित की गयी। दौराने विवेचना शिवम वर्मा द्वारा अन्य कई व्यक्तियों के नाम लेते हुये उनके इस अपराध में शामिल होने की बात कही गयी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में कई टीमो का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा 13 अक्टूबर को पुरानी नगीना कालौनी प्राथमिक विद्यालय के खण्डहर से 03 आरोपियों 1-आसिफ अंसारी उर्फ आशिक रजा, 02- सय्यद मौज्जम अली, 03- अली मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से क्रमशः 500 रुपये के कुल एक लाख रुपये, 138 नकली नोट कुल 69 हजार रुपये तथा 500 रुपये के 196 नकली नोट कुल 98 हजार, समस्त 500 के बरामद किये गये।

विनोद कुमार की हुई गिरफ्तारी

उक्त अभियोग से संबंधित विनोद कुमार पुत्र विशन राम निवासी विकासपुरी खैरानी लालकुआं जिला नैनीताल उम्र 32 वर्ष जो लगातार लापता चल रहा था को आज सोमवार 14 अक्टूबर को खैरानी जंगल से 11 नोट नकली 500 रुपये के गिरफ्तार किया गया।

कहानी में यहां आया ट्विस्ट, नोट जलाने—छुपाने का चला खेल

पूछताछ में पता चला कि गत 09 अक्टूबर, 2024 को शिवम वर्मा के गिरफ्तार होने पर उसके द्वारा शेष नकली नोटो में कुछ नोट निकलाकर विनोद कुमार को दिये गये थे, जो कि विनोद द्वारा अपने चचेरे भाई को दिये गये तथा अपने जीजा विजय टम्टा को कुछ नोट जलाकर शेष नोट छिपा देने हेतु कहा गया था। सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन कर अभियुक्त विजय टम्टा पुत्र स्व० नारायण कुमार टम्टा निवासी पश्चिमी घोडानाला बिन्दुखत्ता लालकुआं उम्र 39 वर्ष एवं संतोष कुमार पुत्र पुरन राम निवासी विकासपुरी खैरानी बिन्दुखत्ता उम्र 28 वर्ष की निशादेही पर जंगल से नोट का जला हुआ टुकडा व राख तथा 500 के 51 नकली नोट बरामद किये गये।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी और इनसे बरामदगी

  1. आसिफ अंसारी उर्फ आशिक रजा पुत्र इबराहीम अंसारी निवासी सनईया रानी सी०बी० गंज जिला बरेली यूपी उम्र-22 वर्ष के कब्जे से पांच-पांच सो रुपये के 200 नकली नोट कुल एक लाख रुपये।
  2. सय्यद मौज्जम अली पुत्र सय्यद इबनै अली निवासी-सनईया रानी सी०बी० गंज जिला बरेली यूप उम्र-23 वर्ष के कब्जे से पांच-पांच सो रुपये के 138 नकली नोट कुल 69 हजार रुपये।
  3. अली मोहम्मद पुत्र मौ० राज निवासी संजय नगर हाथीखाना थाना लालकुआं जनपद नैनीताल उम्र 32 वर्ष, के कब्जे से पांच-पांच सो रुपये के 196 नकली नोट कुल 98 हजार रुपये।
  4. विनोद कुमार पुत्र विशन राम निवासी विकासपुरी खैरानी लालुक उम्र 39 वर्ष के कब्जे से पांच-पांच रुपये के 11 नकली नोट कुल 5 हजार 500 रुपये।
  5. संतोष कुमार पुत्र पूरन राम निवासी विकासपुरी खैरानी बिन्दुखत्ता उम्र 28 तथा
  6. विजय टम्टा पुत्र स्व० नारायण कुमार टम्टा निवासी पश्चिमी घोडानाला बिन्दुखत्ता लालकुआ नैनीताल उम्र 39 वर्ष की निशादेही पर 25500 रुपया (500-500 के नकली नोट) तथा नोटो की जली राख बरामद हुई।
  7. उक्त सभी से कुल बरामदगी-2.98 लाख रूपये के 500 रूपये के 596 नकली नोट बरामद। ज्ञात रहे कि अभी तक मामले में कुल 07 अभियुक्तों से 500 रूपये के 614 नकली नोट कुल- धनराशि 3,07,000 रूपये बरामद की जा चुकी है।

ऐसे चलता था पूरा खेल

मालदा पश्चिम बंगाल जाकर नकली नोट ले आते हैं। पूरे ग्रुप द्वारा नोट चलाकर उत्तराखण्ड, यूपी एवं अन्य राज्यों में चलाते हैं। शिवम वर्मा द्वारा अज्ञात करन्ट एकाउन्ट खोला गया है जिसमें अन्यत्र स्थानों से भी लेन-देन किया गया है। जो सम्भवतः क्रिप्टो करेन्सी का भी मामला हो सकता है, जिसके बारे में जॉच की जा रही है।

पुलिस टीम को ढ़ाई हजार का इनाम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस टीम को 2,500 रुपये नकद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी, डी०आर०वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेन्द्र सिंह नेगी, कोतवाली लालकुआं, दीपक सिंह विष्ट, कोतवाली लालकुआं, एसआई सोमेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता, एसआई गौरव जोशी, चौकी प्रभारी हल्दूचौड़, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह रौतेला, कोतवाली लालकुआं, पूरन सिंह रायपा, कोतवाली लालकुआं तथा लालकुआं कोतवाली से ही कांस्टेबल गुरमेज सिंह, चन्द्र शेखर, कमल विष्ट, जितेन्द्र सिंह बिष्ट, संजय कुमार व कांस्टेबल अनिल शर्मा शामिल रहे।

Advertisement


Advertisement
×