बागेश्वर: गरुड़ तहसील के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन सम्मानित होंगे
👉 गणतंत्र दिवस पर भ्रामरी जन कल्याण समिति करेगी सम्मान
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: गरुड़ तहसील के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को सम्मानित होंगे। यह सम्मान भ्रामरी जन कल्याण समिति करेगी। यह निर्णय समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है।
कत्यूर रामलीला कमेटी टीटबाजार के भवन में समिति के अध्यक्ष रतन सिंह किरमोलिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कत्यूर घाटी के सेनानियों का देश की आजादी में महत्त्वपूर्ण स्थान है। तय किया गया कि 26 जनवरी को दोपहर एक बजे से टीटबाजार स्थित बैंकट हॉल में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर गरुड़ के स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही सबरंग काव्य सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। इसके लिए समिति ने विभिन्न लोगों को जिम्मेदारी सौंप दी है। संचालन रमेश पांडेय बृजवासी ने किया। इस दौरान पूर्व प्रधानाचार्य नंदन सिंह अल्मिया, समाजसेवी भैरव नाथ टम्टा, जीवन सिंह दोसाद,नीरज पंत,मोहन जोशी, त्रिलोक बुटौला, कैलाश खोलिया, अशोक रावत, नीमा वर्मा आदि उपस्थित थे।