EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: रात नामी कलाकारों ने मंच पर बिखेरी बहुरंगी छटा, खूब थिरके दर्शक

05:13 PM Sep 11, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ मां नंदा—सुनंदा की मूर्ति निर्मित, मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा
✍️ नंदाष्टमी पर पूजा—अर्चना को भीड़, दिनभर मेलार्थियों से पटा रहा मंदिर परिसर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां मां नन्दादेवी मेले की धूम रही। वहीं केले के खामों से मां नंदा—सुनंदा की मूर्ति निर्मित कर ली गई हैं और जिनकी विधिवत पूजा अर्चना व मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई है। आज नंदाष्टमी पर मंदिर खासी भीड़ रही। पूजा—अर्चना के लिए मां के भक्तों का तांता लगा रहा। दिन में रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन खूब मोहा। इससे पूर्व गत मंगलवार रात नामी कलाकारों ने मंच पर ऐसी धूम मचाई कि देर रात तक दर्शक जमे रहे।

Advertisement

नंदादेवी मेले के चलते नगर में खासी चहल पहल है और सांस्कृतिक बयार चल रही है।मेले के कार्यक्रमों की श्रृंखला में गत मंगलवार रात आयोजित स्टार नाइट में उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक गजेन्द्र राणा ने 'बबली तेरो मोबाइल, वाह रे तेरी इंस्टाईल' 'बाना तु छै कतुक भली बाना' गीत गाकर और नन्दा, सुनंदा व सभी 33 कोटी देवी देवताऔ को श्रुती गाकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। दर्शकों में गजेन्द्र राणा का जादू सर चढ़ कर बोल रहा था। उनके साथ मशहूर गायिका पूनम सती ने अपने गीतों पर दर्शकों का मनोरंजन किया जबकि मशहूर डांस एक्ट्रेस याचना जोशी ने सुंदर नृत्य पेश कर सभी का मन मोहा। इसके अलावा शिरोमणि महाराजा प्रताप धाम सांस्कृतिक उत्थान खटीमा, रामनगर व थारू टीम ने मनमोहक प्रस्तुति दी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों से एक के बाद एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। इससे पूर्व स्टार नाइट का शुभारंभ होटल एसोसिएशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष अरूण वर्मा व सचिव जगदीश वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर नंदादेवी मंदिर कमेटी ने उन्हें सम्मानित भी किया। स्टार नाइट में मंच संचालन अर्जुन बिष्ट, गायत्री जोशी व तारा चंद्र जोशी ने संयुक्त रूप से किया।

दिन के प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग की कुमाऊंनी व हिंदी प्रतियोगिता हुई। जिसके सीनियर वर्ग कुमाऊनी में सीमा प्रथम, रिया तिवारी द्वितयी व नीलम आर्य तृतीय रहीं। हिंदी में विनोद प्रथम, गौरव तिवारी द्वितीय व कृष्णा तृतीय रही जबकि जूनियर वर्ग की कुमाऊंनी प्रतियोगिता में सजना नेगी, प्रतिभा उप्रेती व दिव्यांश बिष्ट तथा हिंदी में सौम्या साह, मनन पांडे व दिव्या उप्रेती ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इधर मां नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण करने वाली टीम में रवि गोयल, रवि कनोजिया, रक्षित साह, दानिश आलम, डा. चन्द्र प्रकाश वर्मा, देवेन्द्र जोशी, काकुल, कोमल बिष्ट, आशीष व नमन बिष्ट शामिल रहे।

Advertisement

Related News