EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

फर्स्वाण ने पंचायती चुनावों की तैयारी को कार्यकर्ताओं में किया ऊर्जा का संचार

06:15 PM Jun 13, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ अल्मोड़ा पहुंचे कांग्रेस पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, बैठक ली

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव निपटने के बाद अब कांग्रेस ने निकाय व पंचायत चुनावों की तैयारी की ओर कदम बढ़ा लिये हैं। इसी सिलसिले में कांग्रेस पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ललित फर्स्वाण इनदिनों कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने और नई ऊर्जा का संचार करने के लिए जिलों के दौरे पर हैं। इसी क्रम में आज श्री फर्स्वाण अल्मोड़ा पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की। साथ ही नया जोश भरते हुए निकाय व पंचायत चुनावों की तैयारी में जुटने के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार किया।

Advertisement

कांग्रेस पंचायत राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ललित फर्स्वाण के अल्मोड़ा पहुंचने पर कांग्रेसजनों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद श्री फर्स्वाण ने यहां जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कांग्रसजनों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर आने वाले चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली जा रही है। जिसमें उनके साथ स्वस्थ चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब पूरी ऊर्जा के साथ कांग्रेसजन पंचायत और निकाय चुनावों के लिए कमर कसेंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कांग्रेस पंचायत राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की मुहिम का स्वागत किया और कहा कि आगामी पंचायत व निकाय चुनाव में इसका लाभ कांग्रेस को मिलेगा।

कार्यक्रम में अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक हरीश भट्ट, महिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, जिला महामंत्री गीता मेहरा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, महेश चंद्र आर्य, नारायण दत्त पांडेय, शरद साह, गोपाल सिंह चौहान, निर्मल रावत, सुरेंद्र कुमार आर्य, दानिश खान, सुंदर राम, विमल कुमार, रमेश लटवाल, नरेंद्र कुमार, गोपाल गुरुरानी, संजय दुर्गापाल, सुंदर सिंह, परितोष जोशी, धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी, महिपाल प्रसाद, गणेश मेहता, रुचि कुटोला, अख्तर हुसैन, जया जोशी, तारा भंडारी, शोभा जोशी, राधा टम्टा, दीपा साह, हरेंद्र सिंह रावत, गौतम पांडेय, कमल पांडेय, दिनेश चंद्र पांडेय, केवलानंद, गोकुल वाणी, महेंद्र प्रसाद, निजाम कुरैशी, मनोज सनवाल, रमेश नेगी, नितिन टम्टा, पंकज कुमार आर्य, मनोज कुमार जोशी, महिपाल सिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News