अल्मोड़ा: जल्द करवाया जाएगा एफसीआई का संचालन—मनोज तिवारी
✍️ विधायक ने फूड एंड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट को शुरु करने के लिए शासन पर बनाया दबाव
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां विधायक मनोज तिवारी ने अल्मोड़ा में बने फूड एंड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट (एफसीआई) के चालू नहीं हो पाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसर खोलने के लिए लोधिया में इस संस्थान की मंजूरी मिली और बनकर भी तैयार है, लेकिन पर्यटन सचिव से दो बार वार्ता कर इस ओर ध्यान खींचा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे शासन पर दबाव बनाए हुए हैं और जल्द इसका संचालन करवाया जाएगा।
श्री तिवारी ने बताया कि पर्यटन व होटल उद्योग बढ़ावा देने व रोजगार के अवसर खोलने के लिए उनके प्रयासों से भारत सरकार ने वर्ष 2009 में अल्मोड़ा के लोधिया में फूड एंड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट (एफसीआई) की मंजूरी हुई और यह बनकर भी तैयार है, किंतु प्रदेश सरकार इसे अभी तक चालू नहीं कर सकी। उन्होंने बताया कि उनकी इसे संचालित करवाने के संबंध में दो बार पर्यटन सचिव से वार्ता हो चुकी है, परंतु मामला ठंडे बस्ते में है। उन्होंने कहा कि कई सालों बाद भी इसका चालू नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने हाल में फिर पर्यटन सचिव से वार्ता की है। विधायक ने कहा है कि संस्थान के जल्द संचालित होने की उम्मीद है और इसके लिए वह लगातार शासन से वार्ता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान को जल्द शुरु करवाने का प्रयास किया जाएगा।