For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेखौफ साइबर अपराधी, डीएम चंपावत की फर्जी आईडी बना पैसों की डिमांड

09:37 AM Aug 14, 2024 IST | CNE DESK
बेखौफ साइबर अपराधी  डीएम चंपावत की फर्जी आईडी बना पैसों की डिमांड
डीएम चंपावत की फर्जी आईडी
Advertisement

सीएनई डेस्क। साइबर अपराधियों को लगता है कि अब किसी का डर तक नहीं रह गया है। यहां तक कि उन्होंने अब वह बेखौफ होकर डीएम चंपावत नवनीत पांडे की फोटो लगा व्हाट्सएप आईडी बना दी। यही नहीं, उन्होंने इस आईडी से तमाम अधिकारियों व कार्मिकों से धनराशि की डिमांड भी शुरू कर दी। डीएम ने इस मामले में लोगों से सतर्क रहने की अपील करने के साथ ही एफआईआर भी दर्ज करा दी है।

डीएम चंपावत की फर्जी आईडी

जिलाधिकारी के अनुसार उनके नाम का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना कर अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों से पैसो की मांग की जा रही है। उन्होंने इस प्रकार के किसी भी मैसेज के झांसे में न आने की जिले के अधिकारियों और आम लोगों व अन्य से अपील की है। उन्होंने कहा की किसी अनाधिकृत नंबर या सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया जा रहा है तो वे झांसे में न आएं और तुरंत पुलिस साइबर सेल को सूचित करें।

Advertisement

किसी भी झांसे में न आयें आम जन : डीएम

डीएम ने कहा कि उनके मोबाइल नंबर से या अनाधिकृत नंबर से यदि किसी भी प्रकार के मैसेज अथवा रूपयों की मांग की जाती है तो मैसेज के अनदेखी करें और उस नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दें। बता दें कि साइबर अपराधियों द्वारा जिलाधिकारी के नाम पर पूर्व में भी फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर अधिकारियों से पैसे की मांग की गई थी।

Advertisement


Advertisement
×