For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: राज लक्ष्मी फर्नीचर के गोदाम में लगी आग, काफी क्षति

08:39 PM Dec 13, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  राज लक्ष्मी फर्नीचर के गोदाम में लगी आग  काफी क्षति
Advertisement

✍️ रात हुआ हादसा, बड़ी मशक्कत से बुझाई आग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गुरुवार करीब आधी रात नगर के लोअर माल रोड में स्थित राज लक्ष्मी फर्नीचर वर्कशॉप में आग धधक पड़ी। सूचना पर फायर सर्विस टीम साजो सामान के साथ मौके पर पहुंची और त्वरित कार्यवाही की। लकड़ी का गोदाम होने से आग ने भीषण रुप धारण किया, जिसे बुझाने में अग्निशमन दस्ते को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

यह हादसा रात लगभग 12:30 बजे का बताया जा रहा है। वर्कशॉप के लकड़ी के गोदाम में आग लगी। सूचना मिलने पर अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो मौके पर पाया कि आग लोअर मॉल रोड नियर जलाल बैंड में राज लक्ष्मी फर्नीचर के लकड़ी के गोदाम में लगी थी। जो गोविंद सिंह पुत्र विशन सिंह का था। आग ने प्रचंड रुप रखा था। आनन—फानन में फायर सर्विस यूनिट ने पंपिंग कर एक डिलीवरी हौज पाइप फैलाकर आग को बुझाना शुरू किया। वाहन में पानी समाप्त होने पर पातालदेवी जल संस्थान से वाहनों में पानी भरकर तीनों वाहनों से लगातार पंपिंग कर आग को बुझाया गया। हालांकि इसमें काफी कीमती व उपयोगी लकड़ी जलकर खाक हो गई। जिससे काफी नुकसान फर्म के स्वामी को हुआ है। फायर सर्विस टीम में अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र, लीडिंग फायरमैन किशन सिंह, फायर सर्विस चालक हरि सिंह अधिकारी, उमेश सिंह, मुकेश सिंह, फायरमैन महमूद अली, धीरेन्द्र सिंह, दीपक सिंह, कमल बिष्ट, दीपक सामंत, महिला फायरमैन मोनिका, इंदु, भावना, आकांक्षा, इंद्रावती शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement