रानीखेत: रात 33 केवी विद्युत सब स्टेशन में लगी आग
05:41 PM Nov 20, 2024 IST
|
CNE DESK
Advertisement
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत: गत मंगलवार रात्रि यहां घिंघारीखाल स्थित पावर हाउस के 33/11 केवी सब स्टेशन में आग लग गई। यह हादसा रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ। जिससे सब स्टेशन का काफी नुकसान हुआ है और विद्युत व्यवस्था में खलल पड़ा। अग्निशमन दस्ते ने रात ही पहुंचकर आग बुझाई।
Advertisement
सूचना मिलते ही रानीखेत के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही हुई और वे मय फायर सर्विस यूनिट के घटनास्थल पहुंचे। यह आग घिंघारीखाल स्थित 33/11 केवी सब स्टेशन पावर हाउस में लगी थी, जिसे फायर सर्विस यूनिट द्वारा फायर टेंडर से पंपिंग कर आग को बुझाया गया। आग बुझाने वाली टीम में फायर सर्विस यूनिट रानीखेत के एफएसएसओ वंश नारायण यादव, लीडिंग फायरमैन नरेश जोशी, चालक राजकुमार, दयाधर ध्यानी तथा फायर मैन महमूद अली व दिनेश राणा शामिल रहे।
Advertisement