EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में लगी आग

11:53 AM Nov 24, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

UP News | आगरा के खंदौली में यमुना एक्सप्रेस वे पर चलती कार में आग लग गई। गनीमत रही कि धुआं देखकर कार सवार दवा व्यवसायी दोनों भाई सही समय पर वाहन से बाहर आ गए। जैसे ही दोनों भाई बाहर निकले, वैसे ही धमाके के साथ कार में आग लग गई। हादसा रविवार तड़के तीन बजे हुआ।

Advertisement

कार में धमाका हुआ तो दोनों भाई भागे

दवा व्यवसायी भिंड के थाना पावई के गांव एतवार निवासी नीतिराम अपने चचेरे भाई विष्णु के साथ मुकन्दपुर दिल्ली निवासी अपने मामा रामभरोसी के यहां घूमने जा रहे थे। दोनों लोग मारुती स्विफ्ट से जा रहे थे। खंदौली थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के 152 वे किलोमीटर पर तड़के सुबह तीन बजे करीब कार की डिग्गी में आग लग गई। सीएनजी किट में अचानक से धुआं उठने के साथ ही कार बंद हो गई।

Advertisement

इस पर दोनों भाई कार से नीचे उतर आए। जैसे ही वह बाहर आए कार में धमाके के साथ आग लग गई। यह देख दोनों भाइयों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। उसी दौरान वहां से गुजर रही पुलिस की पीआरवी गाड़ी ने टोल प्लाजापर सूचना कर दमकल कर्मियों को बुलाया।

जबतक दमकल कर्मी पहुंची तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी। कार सवार नीतिराम का कहना है कि अगर कार बंद न होती तो वह गाड़ी से नीचे नहीं उतरते और तब गाड़ी में आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने कार को क्रेन के माध्यम से एक्सप्रेस वे से हटाकर टोल पर खड़ा करवाया। वहीं दोनों भाई अन्य वाहन से गंतव्य को रवाना हो गए।

Advertisement

Related News