EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

वाराणसी कैंट स्टेशन की पार्किंग में लगी भीषण आग, 200 वाहन जलकर राख

12:51 PM Nov 30, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

UP News | वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में शुक्रवार रात 1:30 बजे भीषण आग लग गई। सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी समेत रेलवे के आला अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंचे। 200 वाहन जलकर राख हो गए। 90 मिनट तक बाइक की टंकिया फटती रहीं। धमाके की आवाज से रेलवे स्टेशन में भगदड़ मच गई। यात्री इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तड़के 3 बजे आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों ने शॉर्ट सर्किट से हादसा होने की आशंका जताई है।

Advertisement

जीआरपी कैंट प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन वाराणसी कैंट के थाना जीआरपी के पीछे बनी रेलवे की पार्किंग (मोटरसाइकिल स्टैंड) है। इसमें रेलवे कर्मचारियों की गाड़ी खड़ी होती है। शुक्रवार देर रात करीब 01:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इसमें लगभग 200 मोटरसाइकिल आग लगने से जल गईं।

Advertisement

वहीं सूचना पर मौके पर जीआरपी की टीम व फायर ब्रिगेड द्वारा पहुंचकर काफी अथक प्रयास से रेलवे टिकट घर, थाना जीआरपी, आरपीएफ बिल्डिंग व प्लेटफार्म नंबर-1 पर आग फैलने से बचा लिया गया है। वहीं कुछ मोटरसाइकिल जलने से बचा ली गई हैं। मोटरसाइकिल स्टैंड की देर-रेख करने वाले आनंद कुमार ने बताया कि बिजली के तार से चिंगारी निकल रही थी। चिंगारी के मोटरसाइकिल पर गिरने से आग लग गई थी, वहीं मौके पर सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह भी जांच के लिए पहुंचे। घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है।

Uttarakhand : 13 आईएएस, तीन पीसीएस समेत 18 नौकरशाहों के दायित्वों में बदलाव

Advertisement

Advertisement

Related News