For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, करीब डेढ़ दर्जन मकान आये चपेट में, 06 झुलसे

08:44 PM May 27, 2024 IST | CNE DESK
शॉर्ट सर्किट से लगी आग  करीब डेढ़ दर्जन मकान आये चपेट में  06 झुलसे
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, करीब डेढ़ दर्जन मकान आये चपेट में

सीएनई रिपोर्टर, उत्तरकाशी। यहां मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में लगी भीषण आग की चपेट में कुल 14 मकान आ गये। शॉर्ट सर्किट से लगी इस भयानक आग से 10 मकान पूरी तरह आग की भेंट चढ़ गये, जबकि 04 को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।

तहसीलदार मोरी ने मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है। जिसमें बताया गया है कि आज पूर्वाह्न  11 बजे ग्राम सालरा तहसील मोरी में अनिल सिह पुत्र रणवीर सिंह के आवासीय मकान मे शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग फैलने से 10 आवासीय मकान जलकर पूर्ण क्षतिग्रस्त हुये हैं तथा 04 आवासीय मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हुये हैं। 01 कुठार भी जलकर क्षतिग्रस्त हुआ है।

आग बुझाने के प्रयास में आधे दर्जन झुलसे

आग को ग्रामीणों द्वारा नियंत्रित कर दिया गया है। आग को बुझाने में 06 व्यक्ति आग से झुलसकर घायल हुये हैं। जिसमें से एक व्यक्ति यमराज थापा पुत्र रेशम थापा को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र मोरी भेजा गया है। अन्य घायल अभी गाँव में ही उपचार कर रहे। अन्य किसी प्रकार की जन एवं पशु हानि नहीं हुई है।

डीएम ने दिए तत्काल मदद के आदेश

इस घटना में प्रभावित 22 परिवारों को तत्काल राहत सहायता हेतु प्रति परिवार 05 हजार रुपये अहेतुक सहायता, 01-01 तिरपाल व 2-2 कम्बल वितरण हेतु ग्राम सालरा भेजा गया है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा को सालरा गाँव भेजते हुए प्रभावितों के रहने व खाने तथा उपचार की व्यवस्था करने के साथ ही सभी प्रभावितों को तुरंत सहायता राशि वितरित करने की भी हिदायत दी है।

सालरा गांव में आग लगने की सूचना मिलते प्रशासन के द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव टीमों को गांव के लिए रवाना करवाया गया था। लगभग 8 किमी की पैदल दूरी पर स्थित सालरा गांव में अग्निशमन एवं रेस्क्यू अभियान के लिये जरूरत पड़ने पर प्रशासन के द्वारा वायुसेना को हेलिकॉप्टर तैयार रखने का आग्रह भी किया गया था।

Advertisement


Advertisement