EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर फायरिंग, कान को छेदते हुए निकली गोली

09:28 AM Jul 14, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

वॉशिंगटन | अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर फायरिंग हुई है। उनके दाएं कान पर गोली लगी है, लेकिन वो सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें अस्पताल से छुट्‌टी भी दी जा चुकी है। घटना भारतीय समय के मुताबिक रविवार सुबह 4 बजे की है। तब अमेरिका में शनिवार के शाम करीब 6:30 बज रहे थे। ट्रंप अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य के बटलर शहर में चुनावी रैली कर रहे थे।

Advertisement

ट्रम्प मंच पर आए उन्होंने बोलना शुरू किया- ‘टेक अ लुक एट वॉट हैपंड’…और फायरिंग की आवाज आनी शुरू हुई। थोड़ी चीख-पुकार, ट्रम्प चौंकते हुए दायां हाथ कान पर रखते हैं और झुक जाते हैं। इस बीच सुरक्षा गार्ड घेरा बना लेते हैं। ट्रम्प खड़े होते हैं, कान और खून सने चेहरे के साथ दाईं मुट्‌ठी भींचते हुए कुछ कहने की कोशिश करते हैं। फिर गार्ड उन्हें घेरे में लेते हुए कार में लेकर निकल जाते है।

Advertisement

गोलीबारी में रैली में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हुई है। 2 गंभीर रूप से घायल हैं। पेंसिल्वेनिया पुलिस ने बताया कि ट्रम्प पर करीब 400 फीट दूर मौजूद इमारत की छत से फायरिंग की गई। AR-15 राइफल से 8 राउंड गोलियां चलाई गईं। पहले राउंड में 3 और दूसरे राउंड में 5 गोलियां चलीं। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध शूटर मारा गया है। उसकी उम्र 20 साल थी। अब तक हमले के मकसद की जानकारी नहीं है।

http://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2024/07/Trump.mp4

राष्ट्रपति बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रम्प से बात की

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घटना के करीब 4 घंटे बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की। एक वाइट हाउस अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप, पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शपिरो और बटलर के मेयर बॉब डंडॉय से भी बात की है। वाइट हाउस अधिकारियों ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति आज ही वाशिंगटन डीसी लौट रहे हैं। वे रविवार सुबह वाइट हाउस में होमलैंड सिक्योरिटी और लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी के अधिकारियों से ब्रीफिंग लेंगे।

Advertisement

पीएम मोदी बोले- मेरे मित्र ट्रम्प पर हमले से चिंतित हूं

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया, 'मेरे मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।

ट्रम्प बोले- मैंने महसूस किया कि गोली मेरी त्वचा को पार कर रही है

ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में कहा, 'मैं अमेरिका की सीक्रेट सर्विस और सभी लॉ एनफोर्समेंट अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने पेंसिल्वेनिया के बटलर में हुई गोलीबारी पर तेजी से एक्शन लिया। मैं रैली में मारे गए व्यक्ति के परिवार और गंभीर रूप से घायल हुए एक अन्य व्यक्ति के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। हमारे देश में ऐसी घटना होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। अब तक शूटर के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है, हालांकि उसे मारा जा चुका है। मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी थी। मुझे कान के पास सनसनी महसूस हुई, जिससे मुझे तुरंत एहसास हुआ कि कुछ गलत है। मैंने महसूस किया कि गोली मेरी त्वचा के पार निकल गई है। बहुत ज्यादा खून बह रहा था, तो मुझे तब एहसास हुआ कि क्या हो रहा है। भगवान अमेरिका की रक्षा करें!'

Advertisement

ओबामा बोले- मिशेल और मैं ट्रम्प के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हमारी डेमोक्रेसी में राजनीतिक हिंसा के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है। हालांकि हम अभी तक ठीक से नहीं जानते कि क्या हुआ था, हमें इस बात की राहत है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई है। मिशेल और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

कमला हैरिस बोलीं- ट्रम्प के लिए प्रार्थना कर रही हूं

उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि मुझे पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के पेंसिल्वेनिया में हुए कार्यक्रम में गोलीबारी की जानकारी दी गई है। डग और मैं राहत महसूस कर रहे हैं कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है। हम उनके उनके परिवार और इस बेवजह की गोलीबारी में घायल हुए सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हम अमेरिका की सीक्रेट सर्विस, फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स और स्थानीय अधिकारियों के तत्काल कार्रवाई के लिए आभारी हैं। हमारे देश में इस तरह की हिंसा का कोई स्थान नहीं है। हमें सभी को इस घृणित कृत्य की निंदा करनी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि इससे और अधिक हिंसा ना हो।

राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले- अमेरिकी में ऐसी हिंसा की जगह नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना को लेकर प्रेस ब्रीफिंग की। उन्होंने कहा कि अमेरिका में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है। हमें एक देश के तौर पर एकजुट होकर इसकी निंदा करनी चाहिए। बाइडेन ने कहा कि उन्होंने ट्रम्प से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन ट्रम्प इस वक्त डॉक्टरों के साथ हैं इसलिए बात नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि वे शाम को फिर से कोशिश करेंगे। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि मुझे डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में शूटिंग के बारे में पता चला है। मैं यह जानकर शुक्रगुजार हूं कि ट्रम्प सुरक्षित हैं और उनकी हालत ठीक है। इस घटना से जुड़ी जानकारियां मिलने का इंतजार करने के साथ मैं ट्रम्प और उनके परिवार के लिए और साथ ही रैली में मौजूद सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। जिल और मैं सीक्रेट सर्विस के आभारी हैं कि उन्होंने ट्रम्प को सुरक्षित जगह पहुंचाया।

इलॉन मस्क बोले- मैं ट्रम्प का समर्थन करता हूं

अमेरिकी बिलियनेयर और टेस्ला कंपनी के मालिक इलॉन मस्क ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि मैं ट्रम्प का समर्थन करता हूं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की उम्मीद करता हूं। इसके साथ ही मस्क ने एक अन्य X पोस्ट में लिखा कि आखिरी बार अमेरिका में इतना मजबूत राष्ट्रपति उम्मीदवार कोई था तो वह थियोडोर रूजवेल्ट थे।

 

Related News