EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: जिला योजना की प्रथम किश्त विभागों को अवमुक्त, अब कार्यों में लाएं तेजी

05:40 PM Aug 09, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर दिए जरूरी निर्देश

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक लेकर जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित, बाह्य सहायतित योजनाओं समेत बीस सूत्रीय कार्यकम, मुख्यमंत्री घोषणा, हर घर झण्डा कार्यक्रम एवं एण्टी ड्रग्स अभियान की समीक्षा की। जिला सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने जिला योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन से अवमुक्त धनराशि की प्रथम किश्त जिला स्तर पर विभागों को अवमुक्त की जा चुकी है। सभी विभाग और कार्यदायी संस्थाएं विकास कार्यों में अपेक्षित तेजी लाएं।

Advertisement

जिलाधिकारी ने कहा कि पिछली जिला योजना के अंर्तगत जो कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनका टास्क फोर्स समिति से भौतिक सत्यापन कराने के साथ रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। चालू मानसूनकाल में नगरीय क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को ठीक कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल संस्थान को दिए। उन्होंने नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों का सर्वे कर उन्हें तत्काल ठीक कराने के लिए आगणन प्रस्तुत किया जाए, ताकि नगर क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके। बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण और शहरी तथा संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए फिसड्डी विभागों को योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए।।

राज्य सेक्टर की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि अधूरी सड़कों की सूची औचित्य के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की भी समीक्षा की। वर्तमान तक जिले में 137 घोषणाएं हुई है। जिसमें 54 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी है और 44 में कार्य गतिमान है। जिलाधिकारी ने एंटी ड्रग्स को लेकर भी अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या तक जिले में स्वच्छता अभियान, तिरंगा संगीत कार्यक्रम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों का सम्मान, तिरंगा प्रतिज्ञा आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के सफल सम्पादन के लिए जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी व निकायों के अधिशासी अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि हर विभाग अपनी विभागीय योजना से लाभान्वित लाभार्थियों को हर घर तिरंगा लगाने को लेकर प्रेरित करेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य शिक्षा जीएस सौन, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, ईई लोनिवि एके पटेल, जल संस्थान सीएस देवडी, जल निगम वीके रवि, सिचाई केके जोशी, ग्रामीण निर्माण विभाग संजय भारती, सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी, महाप्रबंधक उद्योग चंद्र मोहन, डॉ अनुपमा ह्यंकी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

Related News