EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन

08:55 PM Mar 21, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो: अनुराधा

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष पारदर्शिता व सफल बनाने के लिए ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सहायक रिटर्निंग आफिसर उपस्थित थे। उनके समक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने एनआइसी में रेंडमाइजेशन किया।

Advertisement

अल्मोड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत जनपद में दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं। जिसमें 381 मतदेय स्थल बनाएं गए हैं। मतदेय स्थलों पर सुगम व सुचारू मतदान कराने के लिए 724 बैलेट यूनिट, 724 कंट्रोल यूनिट व 724 वीवीपैट लगा दिए गए हैं। जिनका रेंडमाइजेशन कर संबंधित सहायक रिटर्निंग आफिसर को सौंपे गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने सभी सहायक रिटर्निंग आफिसरों को आवंटित ईवीएम वीवीपैट को अपने-अपने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। कहा कि स्ट्रांग रूम की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए, साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाए। उसमें 24 घंटे सात दिन रिकार्डिंग ब्रेकअप भी सुरक्षित रखा जाए। स्ट्रांग रूम के आस-पास मोबाइल, लैपटॉप आदि का प्रयोग पूर्ण प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी एनएस नबियाल, सहायक रिटर्निंग आफिसर बागेश्वर मोनिका, कपकोट अनुराग आर्य, भाजपा के महेश परिहार, कांग्रेस से कुंदन गिरि, बसपा से श्रीराम, सहायक निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह, तहसीलदार दलीप सिंह, निशा रानी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राहुल सिंह आदि उपस्थित थे।
डीएम ने किया दो तालक का निरीक्षण

Advertisement

बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल गुरुवार को कोषागार कार्यालय दो तालक का निरीक्षण किया।उन्होंने विभिन्न पंजिकाओं के साथ ही दो तालक में रखी गई बहुमूल्य सामग्रियों एवं स्टांप आदि का निरीक्षण कर उनके उचित रख-रखाव के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी हेम कांडपाल, सुधीर शर्मा, विजय देऊपा आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related News