EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: पीएम विश्व​कर्मा योजना के तहत पहला प्रशिक्षण शुरू

08:18 PM Jan 04, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

👉 सीडीओ तिवारी ने रिबन काटकर किया शुभारंभ
👉 बोले, स्वरोजगार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी योजना

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत जिले में पहला प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने रीबन काटकर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह योजना स्वरोजगारियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

Advertisement

गुरुवार से जन शिक्षण संस्थान के ट्रेनिंग सेंटर में टेलर यानी दर्जी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सीडीओ श्री तिवारी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना का भरपूर लाभ उठाएं। विश्वकर्मा भाई-बहिनों को तीन लाख रुपये तक बिना गारंटी ऋण, 15 हजार तक की टूल किट, स्किल ट्रेनिंग और स्टाइपेंड आदि का लाभ मिल सकेगा। संस्थान के निदेशक डा. जीतेंद्र तिवारी ने बताया कि टेलरिंग का प्रशिक्षण आठ जनवरी तक प्रतिदिन आठ घंटे तक चलेगा। गरुड़ में हिमालयन ट्रस्ट में नौ जनवरी से दूसरा शिविर प्रारंभ होगा। वहां पैटन, ड्राफटिंग, कटिंग, आवश्यक उपकरणों का उपयोग, रखरखाव, सिलाई की गुणवत्ता, ग्राहक आवश्यकता, पोशाक लागत के साथ-साथ स्वरोजगार, व्यवसाय प्रबंधन, डिजिटल साक्षरता आदि पर भी विशेष परिचर्चा करेंगे।

Advertisement

संस्थान के उपाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने बताया कि योजना के तहत लोहार, कुम्हार, हलवाई, बढ़ई, सुनार, नाई, मोची और टोकरी बनाने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र खेतवाल, रश्मि, हेमा बिष्ट, पूजा त्रिपाठी, रेनू कठायत, चंदू नेगी, आनंद सिंह जगदीश उपाध्याय सहित 20 प्रतिभागी उपस्थित थे।

Advertisement

Related News