For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

रोडवेज बस में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पांच गिरफ्तार

01:48 PM Aug 18, 2024 IST | CNE DESK
रोडवेज बस में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पांच गिरफ्तार
एसएसपी अजय सिंह (फाइल फोटो)
Advertisement

देहरादून | राजधानी देहरादून में किशोरी से रोडवेज बस में गैंगरेप मामले में पुलिस ने खुलासा किया है, पुलिस ने तीन बस ड्राइवरों, एक कंडक्टर और एक कैशियर को गिरफ्तार किया है। लड़की के माता-पिता जीवित है। 5 लोगों के खिलाफ बीएनएस और POCSO एक्ट की धारा 70 के तहत मामला दर्ज किया गया।

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, "13 अगस्त को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को सूचना मिली कि एक बच्ची एक दुकान पर बैठी है और एक व्यक्ति भी है जो संदिग्ध लग रहा है। 1098 ने अपनी टीम भेजी और उस व्यक्ति से पूछताछ की और उसे हिरासत में ले लिया। टीम काउंसलिंग के लिए लड़की को बाल निकेतन ले गई जहां उसने 2-3 दिन की काउंसलिंग के बाद बताया कि 5 लोगों ने उसके साथ रेप किया। दिल्ली से देहरादून जा रही बस में घटना को अंजाम दिया गया। लड़की के साथ बैठे संदिग्ध व्यक्ति एक बस ड्राइवर था उसने पूछताछ के दौरान पूरी घटना कबूल कर ली। इसमें कंडक्टर भी शामिल था। तीन बस ड्राइवरों, एक कंडक्टर और एक कैशियर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उत्तराखंड से अनुबंधित बस को भी बरामद कर कब्जे में ले लिया है। फोरेंसिक टीम ने बस से सबूत एकत्र किए। लड़की के गांव का पता लगाया गया, उसके माता-पिता जीवित हैं और उन्हें यहां बुलाया गया है।''

Advertisement

पांच गिरफ्तार

1- धर्मेंद्र कुमार (32) पुत्र यशपाल सिंह निवासी ग्राम बंजारा वाला ग्रांट, थाना बुग्गा वाला, हरिद्वार
2- देवेंद्र (52) पुत्र फूलचंद निवासी चुड़ियाला, भगवानपुर, हरिद्वार
3- रवि कुमार (34) पुत्र दयाराम निवासी ग्राम सिला, थाना - नवाबगंज, जिला फर्रुखाबाद, यूपी
4- राजपाल (57) पुत्र स्व. किशन सिंह निवासी बंजारावाला ग्रांट, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार
5- राजेश कुमार सोनकर (38) पुत्र लाल चंद्र सोनकर निवासी माजरा, पटेलनगर, देहरादून

ये है मामला

बता दें कि आईएसबीटी पर किशोरी 13 अगस्त की शाम को बदहवास हालत में मिली थी। सहमी किशोरी ने मौके पर कुछ नहीं बताया। इसके बाद उसकी काउंसलिंग कराई गई, तो घटना का खुलासा हुआ। काउंसलिंग में पता चला कि किशोरी के साथ बस में सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। किशोरी पंजाब की रहने वाली है। वह उस समय पंजाब से दिल्ली फिर मुरादाबाद ओर फिर देहरादून पहुंची थी। पटेलनगर इंस्पेक्टर केके लुंठी ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

देहरादून : रोडवेज बस में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, 05 लोगों ने किया गैंगरेप

Advertisement


×