For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

दुःखद खबर : मकान में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जलने से मौत

12:33 PM Mar 21, 2024 IST | CNE DESK
दुःखद खबर   मकान में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जलने से मौत
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

जयपुर | राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के जैसल्या गांव में गुरुवार सुबह एक मकान में अचानक आग लग जाने से तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की जलने से मौत हो गई।

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुबह करीब साढ़े सात बजे मकान में अचानक आग लगने का पड़ोसियों को पता लगा और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन उसमें रह रहे दंपत्ति एवं उसके डेढ साल के बेटे एवं करीब पांच एवं छह साल की दो बेटियों को बचाया नहीं जा सका।

Advertisement

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पुलिस के अधिकारी एवं एफएसएल टीम भी पहुंची। मृतक बिहार के मधुबनी के रहने वाले बताये जा रहे हैं और यह परिवार यहां मजदूरी करता था। पुलिस ने बताया कि कमरे के एक ही दरवाजा था और दरवाजे के पास गैस सिलेण्डर रखा हुआ था और संभवत गैस लीक से आग लगी और कमरा बंद होने से वे बाहर नहीं निकल पाये। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और उनके जयपुर पहुंचने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम किया जायेगा। हादसे में राजेश (26), उसकी पत्नी रूबी (24), ईशु (7), दिलखुश (2) और खुशमानी (4) की मौत गई।

हादसे पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गहरा दुःख व्यक्त किया हैं। शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से पांच नागरिकों के असामयिक निधन का समाचर ह्रदय विदारक है। उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

Advertisement


Advertisement
×