EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

दुःखद खबर : घर में सो रहे पांच लोगों की मौत, दो गंभीर; जांच में जुटी पुलिस

11:11 PM Jan 09, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

अमरोहा | उत्तर प्रदेश में अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र में घर में सो रहे सात लोगों में से पांच की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई जबकि दो को गंभीर हालत में अमरोहा तथा संभल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण दम घुटना बताया है मगर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के बारे में मंगलवार देर शाम पता चल सका, जब गांव वालों ने किसी तरह घर में जाकर दरवाज़ा खोला जहां बच्चों समेत सात लोग बेहोशी की हालत पड़े थे। सभी को अस्पताल ले जाया गया इस दौरान पांच लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि दो की सांसें चल रही थी ।

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव अल्लीपुर भूड़ में रईसुद्दीन का परिवार रहता है। सोमवार को खाना खाने के बाद साले रहमत की बेटी और बहन की बेटी समेत सारा परिवार सो गया था। अगले दिन मंगलवार की शाम तक जब कोई घर से बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों को शक हुआ। इसके बाद फोन किया लेकिन जवाब नहीं मिलने पर ग्रामीण मकान के पीछे से दीवार फांद कमरे का गेट तोड़कर अंदर घुसे तो वहां का नज़ारा चौंकाने वाला था।

बेसुध पड़े सात लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, इस दौरान पांच लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि दो की सांस चल रही थीं। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की तथा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। गंभीर हालत में दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि परिवार ठंड से बचने के लिए घर में अंगीठी जलाकर सोया था। धुआं भर जाने के कारण दम घुटने से मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ समेत पुलिस बल पहुंच गए। पुलिस सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Advertisement

Related News