For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

कपकोट: मल्लादेश में वनाग्नि सुरक्षा जागरुकता रैली निकाली

05:27 PM Jan 04, 2025 IST | CNE DESK
कपकोट  मल्लादेश में वनाग्नि सुरक्षा जागरुकता रैली निकाली
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: कपकोट वन विभाग द्वारा वनाग्नि संबंधी जागरूकता व जानकारी हेतु कपकोट के फरसाली के मल्लादेश में एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर वन विभाग द्वारा गांव बाजार में रैली भी निकाली गई।

कपकोट के कई ग्रामीण स्वयंसहायता समूह महिला मंगल दल सरपंच सहित ग्राम प्रधानों, विद्यार्थियों व शिक्षकों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत किशन दानू व उनके टीम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं महिलाओं द्वारा झोड़ा चांचरी के माध्यम से वनों को आग से बचाने के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर एसडीओ तनुजा परिहार वन क्षेत्राधिकारी नारायण दत्त पांडे सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Advertisement


Advertisement